Breaking News

महाराष्ट्र में बाढ़ के आघात से एनडीआरएफ व सेना के जवानों ने चार लाख लोगों की करी सहायता

महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर जारी है  यहां मरने वाले लोगों संख्या 17 पर पहुंच गई है. प्रदेश में एनडीआरएफ  सेना के जवानों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से अभी तक चार लाख लोगों को बाहर निकाला है. वहीं सेना के एक जवान  बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

महाराष्ट्र के इस वीडियो में एक बच्चा सेना के जवान को पहले सैल्यूट करता है  फिर कहता है कि आप बहुत अच्छा कार्य करते हो. बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित गांवबाग में बचाव अभियान के दौरान का ह

गुजरात में मोरबी जिले के कल्याणपुर गांव में आयी बाढ़ के दौरान दो बच्चों को कंधे पर बैठाकर वहां से निकालने वाले एक पुलिस कांस्टेबल की सीएम विजय रूपाणी समेत कई लोगों ने प्रशंसा की हैं. कांस्टेबल के इस बहादुरी भरे काम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह जडेजा टंकारा पुलिस थाने में नियुक्त हैं. शनिवार को अन्य पुलिसवालों के साथ वह कल्याणपुर गांव पहुंचे थे जहां उन्हें पता चला था कि क्षेत्र में लगातार बारिश की वजह से गांव में आयी बाढ़ में 17 बच्चों समेत 42 लोग फंसे हुए हैं.

पुलिसकर्मियों को जब पता चला कि पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है तो उन्होंने लोकल तैराकों  ग्रामीणों के साथ बचाव अभियान चलाया. वहां फंसे लोगों को निकालने के लिये उन्होंने अस्थायी नौका बनायी. हालांकि जडेजा ने वहां फंसे दो बच्चों को अपने कंधे पर बैठाकर ही वहां से सुरक्षित निकालने का निर्णय किया. घुटने तक पानी में करीब 800 मीटर चलकर उन्होंने बच्चों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया.

उनके एक सहयोगी ने बताया कि इस दौरान जडेजा के पैर में चोट भी आयी. उनके इस सहयोगी ने उन्हें प्राथमिक इलाज मुहैया कराने में मदद की. पुलिस की टीम ने आखिरकार बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को निकालकर उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया. जडेजा ने कहा, ”हमने जो कुछ भी किया वह हमारी ड्यूटी थी. मेरे दिमाग में जो बात सबसे पहले आयी वह यह थी कि कैसे 42 ग्रामीणों को बचाया जाये, जिनमें 17 बच्चे भी थे. जलस्तर बढ़ने के कारण इन सभी ने गांव में ही एक स्थान शरण ले रखी थी.

उन्होंने बताया, ”हम लोग उस स्थान पहुंचे  उन्हें बचाने का निर्णय किया. हमने उन्हें निकालने के लिये नाव भी बनायी. सीएम विजय रूपाणी ने भी शनिवार की शाम को कांस्टेबल के इस काम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री ने शाम को मुझसे बात की  बोला कि आपने तथा आपकी टीम ने जो कुछ भी किया वह तारीफ के काबिल है. ऐसे ही अच्छा कार्य करते रहिए. मुझे छोटी चोट भी आयी जिसमें मेरे सहयोगी फिरोज खान पठान ने मेरी मदद भी की.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...