2019 लोकसभा चुनाव में मिली शर्मनाक पराजय के बाद से कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों मुंबई की एक न्यायालय के सामने पेश होने के बाद राहुल गांधी शुक्रवार (12 जुलाई) को अहमदाबाद की लोकल न्यायालय में हाजिर होंगे। यह मुद्दा बैंक व उसके चेयरमैन से सम्बंधित मानहानि का है। अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक व इसके चेयरमैन ने राहुल गांधी के विरूद्ध याचिका दाखिल की है।अहमदाबाद की न्यायालय ने राहुल गांधी को उनके द्वारा नोटबंदी के दौरान दिए गए एक बयान के मुद्दे में न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले पत्रकार व लेखिका गौरी लंकेश की मर्डर के मुद्दे में मानहानि के मुकदमे में गांधी पिछले हफ्ते मुंबई में न्यायालय के सामने पेश हुए थे। पत्रकार की मर्डर के लिए उन्होंने ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा’ को दोषी बताया था।
पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने एक टिप्पणी की थी। उन्होंने बोला था कि ‘क्यों सारे चोरों’ को मोदी बोला जाता है, जिस पर बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा याचिका दाखिल की गई। मुद्दे में 6 जुलाई को राहुल पटना की अदलात के समक्ष पेश हुए थे। कांग्रेस पार्टी नेताओं के मुताबिक, राहुल गांधी पर सारे देश की भिन्न-भिन्नअदालतों में आरएसएस व बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा 20 मुद्दे दर्ज कराए गए हैं।