आज चित्रा व स्वाती नक्षत्र के असर से चर एवं स्थिर नाम के 2 शुभ योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों के अतिरिक्त दिन की आरंभ भी रवियोग में हो रही है. सितारों की इस स्थिति का लाभ वृष मिथुन कन्या, तुला, धनु व कुंभ राशि वाले लोगों को मिलेगा. जिससे इन 6 राशि वालों की इनकम व सेविंग बढ़ेगी. लेन-देन व निवेश में भी भाग्य का साथ मिलेगा. इनके अतिरिक्त मेष, सिंह व मकर राशि वाले लोगों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा. वहीं इनके अतिरिक्त कर्क, वृश्चिक व मीन राशि वाले लोगों को सितारों का साथ नहीं मिल पाएगा.
गुरुवार का राशिफल, कुछ ऐसे बीतेगा आपका दिन, पढ़ें आज का राशिफल
पॉजिटिव –जो कार्य कर रहे हैं, उसमें मेहनत के हिसाब से नतीजे भी मिल सकते हैं. आपमें ऊर्जा ज्यादा रहेगी. आज आप खरीददारी करने का मन बना सकते हैं. चंद्रमा के कारण आपके बहुत से कार्य समय पर सारे हो सकते हैं. आपको योगदान मिलेगा. टकराव निपटाने में भी बहुत हद तक सफलता मिल सकती है.नजदीकी रिश्तों पर ध्यान देना होगा. नए लोगों से दोस्ती होगी. यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है. नए विचार सारे दिन दिमाग में चलते रहेंगे.लोगों का ध्यान आप पर रहेगा. आपके लिए यह अच्छा भी होगा. दोस्तों के साथ समय बीताने का मौका आपको मिल सकता है.
नेगेटिव –पैसों के मुद्दे में परेशानी की स्थिति बन सकती है. अनदेखी न करें. हर आदमी आपकी बातों से सहमत नहीं हो पाएगा. आज किसी से भी अपनी बात जबरदस्ती मनवाने की प्रयास न करें. नजदीकी रिश्तों में भी कोई अनबन हो सकती है.
क्या करें –खाने की तली हुई वस्तु किसी गरीब को खिलाएं.
पॉजिटिव –अच्छी समाचार मिलने के योग बन रहे हैं. वेतनवृद्धि या प्रमोशन का संकेत मिल सकता है. किसी निवेश का लाभ आपको मिलेगा. नए ऑफर मिलेंगे.किसी लत से छुटकारा पाने की प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिल सकती है. बहुत से लोग आपके लिए मददगार हो सकते हैं. जिससे आपको सीधा लाभ होगा. जमीन-जायदाद के कामों में लाभ होने कि सम्भावना है. रिश्तों व पैसों को लेकर आप ज्यादा ही संवेदनशील रहेंगे. जीवनशैली में परिवर्तन के बारे में विचार कर सकते हैं.व्यवहार व अपनी उदारता से आप कुछ लोगों का दिल भी जीत लेंगे.
नेगेटिव –बुजुर्ग या किसी ऑफिसर के साथ जरूरी संबंधों में तनाव-विरोध या गलतफहमी होने की आसार बन रही है. सावधान रहें. कुछ मामलों में मन मार कर समझौता करना पड़ सकता है. खर्चा भी ज्यादा रहेगा. इस राशि के लोग कोर्ट-कचहरी के कामों में उलझ सकते हैं.
क्या करें –सफेद फूल नाली में फेंके.
पॉजिटिव –दूर जगह से कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी भी तरह के नए ऑफर के लिए तैयार रहें. पहले अच्छा से विचार कर लें. कहीं अटका हुआ पैसा मिल सकता है. गोचर कुंडली के पांचवे भाव में चंद्रमा होना आपके लिए अच्छा रहेगा. कुछ अच्छे परिवर्तन हो सकते हैं. आप अपने कार्य ज्यादा बेहतर ढंग से करने की प्रयास करेंगे. कार्यक्षेत्र में नयी प्लानिंग हो सकती है. अपोजिट जेंडर में आपका ध्यान भटक सकता है. अट्रेक्शन बढ़ेगा. आप लव प्रपोजल देने का भी मन बना सकते हैं. व्यवहार व कार्यक्रमों को लचीला रखें.
नेगेटिव –कुछ खास कामों में गलती हो सकती है. कार्य में मन कम लगेगा. फालतू बातों में दिमाग भटक सकता है. गलतफहमी होने की भी आसार है. आपका झूठ पकड़ा जा सकता है.
क्या करें –कांटेदार पौधों की जड़ में थोड़ा-सा दूध डालें.
पॉजिटिव –परिस्थितियों में परिवर्तन महसूस होगा. चंद्रमा आपको सुख देगा. लोगों के सामने आपकी अच्छी इमेज बनेगी. इसके लिए आप पूरी प्रयास करेंगे. आपकी रचनात्मकता दोस्तों को आपकी ओर खींच सकती है. अपनी बात आप अच्छा से कह सकेंगे. आपका ज़िंदगी बहुत सहज व सामान्य रहे तो ही आपके लिए अच्छा है.आपको माता से मदद मिल सकती है.
नेगेटिव –पुराना तनाव या दबाव बढ़ सकता है. थकान भी हो सकती है. कामकाज-नौकरी के मुद्दे में कुछ नया करने की आवश्यकता नहीं है. जो कार्य आपने सोच रखे हैं वो प्रारम्भ न करें. जल्दबाजी या एक्साइटमेंट में कार्य न करें. तुनकमिजाजी से बचें. रिस्क लेकर कार्य न करें तो ही अच्छा है. आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. सोचे हुए कुछ कार्य सारे नहीं होंगे तो मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
क्या करें –माता या मां के समान किसी महिला को प्रणाम करें.
पॉजिटिव –आज किसी खास कार्य के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. आप कुछ नया भी करना चाहेंगे. कोई खुशखबरी आपको मिलेगी. किए गए कामों से सफलता मिल सकती है. जो भी खरीददारी करनी है, आप कर सकते हैं. समय का ठीक उपयोग करेंगे तो कोई बड़ा कार्य भी निपट सकता है. प्रेम व रोमांटिक संबंधों के लिहाज से समय अच्छा है. परिवार की कोई अनबन या मुश्किल स्थिति समाप्त करने की प्रयास करेंगे व पास हो जाएंगे. दोस्तों व भाइयों से भी मदद भी मिलेगी. प्रेमी से भी मुलाकात होने की आसार है.
नेगेटिव –किसी बात पर ज्यादा ही भावुक होकर रिएक्ट करने से आपकी गलत इमेज बन सकती है. कुछ बातों से आपको टेंशन भी होगी. सिरदर्द व थकान के कारण कठिनाई बढ़ सकती है. सोचेहुए कार्य सारे करने में थोड़ी परेशानियां आ सकती हैं.
क्या करें –माता जी के मंदिर में लाल फूल चढ़ाएं.
पॉजिटिव –चंद्रमा आपकी राशि के लिए शुभ है. आपको धन फायदा होने कि सम्भावना है. आज की मेहनत आने वाले दिनों में बहुत कार्य आएगी. कुछ ज्यादाजिम्मेदारियां मिल सकती हैं. आमदनी बढ़ेगी. डेली रूटीन से धन फायदा व लाभ होगा. कार्य का बोझ कम होने कि सम्भावना है. हर हालत में अपना व्यवहार सकारात्मक रखें. दोस्तों से योगदान मिलेगा. सामाजिक मुलाकातों में आप पास हो सकते हैं. संतान की सफलता से खुशी मिलेगी. आपसे जुड़े लोग अपने कामों में पास होंगे.
नेगेटिव –बिना प्लानिंग बनाए कोई कार्य प्रारम्भ करने की प्रयास न करें. भाग्य व किसी खास इंसान के भरोसे कार्य प्रारम्भ करने की न सोचें. आपको कुछ अजीब वअलग तरह के इशारा भी मिल सकते हैं. वाहन का उपयोग संभलकर करना होगा. आपको न चाहते हुए भी किसी सेपैसा उधार लेना पड़ सकता है. कुछ कामों में मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाने से आपका मूड बेकार होने कि सम्भावना है.
क्या करें –छोटी बच्ची को मिठाई खिलाएं.
पॉजिटिव –आपके सोचे हुए ज्यादातर कार्य आज समय से सारे हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा वापस मिलने के योग बन रहे हैं. आपकी ही राशि में चंद्रमा रहेगा. आप व्यस्त रहेंगे. धन कमाने के कुछ अच्छे मौके आपको जल्दी ही मिल सकते हैं. उनके लिए आपको चौकन्ना रहना होगा. आपको पैसा व सम्मान दोनों मिलेगा. सोचे हुए कार्य प्रारम्भ करने के लिए दिन अच्छा है. आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं. पुराना चला आ रहा कोई न्यायालय केस निपट सकता है.
नेगेटिव –गैर महत्वपूर्ण खर्चों में थोड़ी कटौती करनी पड़ सकती है. किसी दोस्त के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव भी आ सकते हैं. आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. कागजी कार्यवाही या कुछ कागजों के चक्कर में आप उलझ भी सकते हैं.
क्या करें –अपोजिट जेंडर वालों को सजावटी या सुगंधित चीज गिफ्ट करें.
पॉजिटिव – शांत रहें. लोग आपकी मदद के लिए आगे आएंगे. यात्रा का कोई प्रोग्राम आपने पहले ही बना रखा है, तो उसमें परिवर्तन की स्थितियां बन सकती हैं. किसी मुश्किल कार्य में मदद मिलेगी, जिससे राहत महसूस होगी. दूर स्थानों से आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं. जिम्मेदारियों को अच्छा से निभा लेंगे.
नेगेटिव –भावुक होकर कोई भी बड़ा निर्णय करेंगे तो नुकसान होने की आसार है. फालतू कामों में उलझ कर समय बेकार कर सकते हैं. आपका खर्चा भी बढ़ सकता है.आप जल्दबाजी में कुछ ऐसे निर्णय ले सकते हैं जिससे पैसों का नुकसान होने कि सम्भावना है. आपके मन में एक साथ कई कार्य रहेंगे. इस वजह से आप कुछ महत्वपूर्ण कार्य भी भूल सकते हैं.
क्या न करें –सिगरेट न पिएं.
पॉजिटिव –गोचर कुंडली के फायदा भाव में चंद्रमा होना आपके लिए शुभ है. आज जो मौका मिलेंगे, उनके लिए संयम रखना होगा. समय के साथ अपने प्लान में परिवर्तन करेंगे तो लाभ होगा. अपनी योजना पर फिर से विचार कर के कार्य करेंगे तो पास हो जाएंगे. चंद्रमा गोचर कुंडली के फायदा भाव में होगा तो पैसों के लिहाज से आपकी स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है. थोड़ा-बहुत विचार करके ही कोई निर्णय करें. आपको लाभ जरूर मिलेगा. आकस्मित धन फायदा के योग बन रहे हैं.बिजनेस व जॉब में भी सफलता मिल सकती है. कामकाज बढ़ सकते हैं.
नेगेटिव –छिटपुट परेशानियों या असफलता से आप डिस्टर्ब हो सकते हैं. खुद को संभालने की प्रयास करें. इस कारण आप कुछ अच्छे मौके चूक सकते हैं. कोई आदमीकिसी मुद्दे को लेकर आप पर तुरंत कोई निर्णय लेने का दबाव बना सकता है. कुछ ग्रहों के कारण मेहनत भी ज्यादा हो सकती है व उसके हिसाब से नतीजे कम मिल पाएंगे.
क्या करें –किसी-भी मंदिर का प्रसाद खाएं.
पॉजिटिव-चंद्रमा गोचर कुंडली के दसवें भाव में रहेगा तो आपको दोस्तों व भाइयों से भी मदद मिल सकती है.परिवार के साथ समय बीतेगा. कार्यालय में भी साथ के लोग किसी कार्य में मदद कर सकते हैं. अपोजिट जेंडर आपके फेवर में होने कि सम्भावना है. परिवार व जमीन-जायदाद के मामलों पर भी ध्यान देना महत्वपूर्ण है.लोग आपसे अपने मन की बात कहने में ज्यादा उत्सुक रहेंगे. कार्यालय में टीम भावना से कार्य करेंगे व उसका लाभ आपको मिलेगा.
नेगेटिव –यात्रा का कोई कार्यक्रम स्थगित होने कि सम्भावना है. किसी तरह की देरी होने के भी योग बन रहे हैं. कोई अनजाना भय आपको परेशान कर सकता है. अपने दिल की बातें हर किसी से शेयर न करें. हर किसी पर भरोसा करने से बचें. आपको किसी तरह का धोखा भी होने कि सम्भावना है. प्रॉपर्टी के मुद्दे में पूरी तरह किसी पर भरोसा न करें.
क्या न करें –टूटी-फूटी क्रॉकरी का उपयोग न करें.
पॉजिटिव –आज भाग्य के घर में चंद्रमा है. जिससे बिजनेस करने वाले कुछ लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा व लाभ भी होगा. लेखन व ग्लैमर में कार्य करने वालों को सफलता मिल सकती है. इनकम बढ़ेगी. अपोजिट जेंडर वाले आपके फेवर में रहेंगे. आसपास व साथ कार्य करने वाले लोग भी आप पर भरोसा करेंगे. कुछ लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. कोई पुरानी चीज भी आप खरीद सकते हैं. घर-परिवार, सम्बन्धी व जमीन-जायदाद के मुद्दे आपके लिए ज्यादा ही जरूरी हो सकते हैं. अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव आकस्मित मिल सकता है. प्रेमी या जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
नेगेटिव –सोचे हुए कार्य सारे होने में रुकावटें आ सकती हैं. कुछ लोग आपसे जलन की भावना रखेंगे. कुछ मानसिक कामों में थकान भी महसूस हो सकती है.
क्या करें –किसी लंगड़े या अपंग आदमी की मदद करें.
पॉजिटिव – सैलेरी सहित कुछ खास मामलों में अधिकारियों से वार्ता हो सकती है. आप कोई नयी वस्तु सीख सकते हैं. ट्रेनिंग हो सकती है. जो भी सीखेंगे, वह आने वाले दिनों के लिए अच्छा साबित होगा. आप कई अवसरों के लिए खुद को तैयार रखें. चौकन्ने रहें. आकस्मित महत्वपूर्ण कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं. नए व खास कामों की प्लानिंग भी हो सकती है.
नेगेटिव –चंद्रमा गोचर कुंडली के आठवें घर में है. इसके कारण कामकाज का पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा. कामकाज में भी आपका मन कम ही लगेगा. सावधान रहें.किसी भी तरह का नुकसान होने कि सम्भावना है. निर्माण कार्यों में भी खर्चा होने की आसार है. कामकाज में सावधानी रखनी होगी. वाहन से चोट लगने के योग बन रहे हैं. सावधान रहना होगा. अपना व्हीकल दूसरों को देने से बचें. चोट लग सकती है.
क्या करें –पानी की टंकी में पीला फूल डालें.