Breaking News

राष्ट्रपति मैत्रीपाला ने पीएम नरेन्द्र मोदी को उपहार में दी ये अनमोल चीज…

लोकसभा चुनावों में लगातार दूसरी जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली विदेश यात्रा के रूप में मालदीव के बाद जब श्रीलंका पहुंचे तो उस वक्‍त देखने लायक नजारा उत्‍पन्‍न हुआ राष्ट्रपति आवास में मोदी का स्वागत किया गया इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना भी उपस्थित थे सिरिसेना हाथ में छाता लिए दिखाई दिए छाते से वह खुद को  पीएम मोदी को बारिश से बचा रहे थे मोदी ने राष्ट्रपति भवन में अशोक का पौधा भी रोपाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ रविवार को दस दिनों के अंदर दूसरी बार मुलाकात की  दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि आतंकवाद ‘‘संयुक्त खतरा’’ है जिस पर संयुक्त कार्रवाई की आवश्यकता है श्रीलंका में अप्रैल में ईस्टर पर हुए आतंकी हमले के बाद मोदी देश के भ्रमण पर आए पहले विदेशी नेता हैं उनका दौरा हमले के बाद श्रीलंका के साथ हिंदुस्तान की एकजुटता को दर्शाता है

राष्ट्रपति सिरिसेना के साथ बातचीत के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ मुलाकात हुई जो दस दिनों के अंदर दूसरी मुलाकात है राष्ट्रपति सिरिसेना मैं इस बात पर सहमत थे कि आतंकवाद संयुक्त खतरा है जिस पर संयुक्त कार्रवाई की आवश्यकता है श्रीलंका के साझा, सुरक्षित  समृद्ध भविष्य के लिए हिंदुस्तान की प्रतिबद्धता को दोहराया ’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बोला कि दोनों नेताओं ने परस्पर हित के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की राष्ट्रपति सिरिसेना ने पीएम मोदी के स्वागत में भोज का आयोजन किया मोदी को अपने ‘‘विशेष मित्र’’ सिरिसेना से बुद्ध की समाधि वाली कलाकृति बतौर विशेष उपहार मिली

प्रधानमंत्री ऑफिस ने ट्वीट किया, ‘‘खास मित्र से मिला विशेष उपहार राष्ट्रपति मैत्रीपाला ने पीएम नरेन्द्र मोदी को बुद्ध की समाधि वाली कलाकृति उपहार में दी इसे अनुराधापुर युग की बेहतरीन कलाकृति माना जाता है मूल कलाकति चौथी  सातवीं ईस्वी के बीच बनी थी ’’

इसमें बोला गया है, ‘‘बुद्ध की समाधि वाली कलाकृति हाथ से बनाई गई है इसे बनाने में लगभग दो साल लगे कलाकृति में बुद्ध जिस मुद्रा में बैठे हैं उस मुद्रा को ध्यान मुद्रा के नाम से जाना जाता है ’’

इससे पहले राष्ट्रपति सचिवालय जाने के रास्ते में पीएम मोदी का काफिला कोलंबो में कैथोलिक चर्च पहुंचा मोदी ने चर्च पर हुए खतरनाक हमले के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि श्रीलंका फिर उठ खड़ा होगा कायराना आतंकवादी कृत्य श्रीलंका के हौसले को परास्त नहीं कर सकते श्रीलंका के लोगों के साथ हिंदुस्तान एकजुटता से खड़ा है ’’

ईस्टर के दिन श्रीलंका में हुए हमलों के बाद इस देश की यात्रा करने वाले मोदी पहले विदेशी नेता हैं मोदी ने कहा, ‘‘मैं मृतकों के परिजनों  घायलों के प्रति संवेदना जाहीर करता हूं ’’

श्रीलंका में ईस्टर के दिन नौ आत्मघाती बम हमलावरों ने कोलंबो स्थित सेंट एंथनीज चर्च, पश्चिमी तटीय नगर नेगोम्बो स्थित सेंट सेबेस्टियन्स चर्च  पूर्वी शहर बट्टीकलोवा स्थित एक अन्य चर्च तथा तीन आलीशान होटलों को निशाना बनाया था देश में साल 2009 में गृहयुद्ध के खात्मे के बाद यह सबसे भीषण हिंसा थी

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन सरकार ने इसके लिए लोकल चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) को जिम्मेदार ठहराया है

About News Room lko

Check Also

सिम ब्लॉक करने की धमकी देकर पैसा जुटाने की कोशिश में कंगाली से जूझ रही पाकिस्तान सरकार, जानें योजना

आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान अब अपने नागरिकों की जेब से पैसे निकालने की ...