जब किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ या विपरीत घर में होता है तो उसकी परेशानियां बढ़ने लगती हैं। अशुभ ग्रह विपरीत प्रभाव डालने लगते हैं। अशुभ ग्रह के प्रभाव से कुछ संकेत दिखाई भी देने लगते हैं।
आइए जानते हैं जब किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु अशुभ होता है तो उसे किस तरह के संकेत मिलते हैं।
बार-बार अगर किसी व्यक्ति को घर के आसपास मरा हुआ सांप या छिपकली दिखाई दे तो ये अशुभ राहु का संकेत है।
अगर घर का कोई पालतु जानवर या पक्षी गुम हो जाए या मर जाए तो ये अशुभ राहु का संकेत है।
अचानक ही आप बाते भूलने लगे और आपकी याददाश्त कमजोर होने लगे तो यह अशुभ संकेत हैं कि आपका राहु खराब चल रहा है।
वाद-विवाद बढ़ने लगे और परिवार के सदस्यों के बीच आपस में मनमुटाव होने लगे तो यह अशुभ राहु के संकेत है।
कैसे बदलेगी आपके राहु काल की दशा जिससे सुधरेंगे हालात? जानिये प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से केवल 251 रुपये में।
नाखून और सिर के बाल अचानक गिरने लगे तो समझिए आपकी कुंडली में राहु अशुभ घर में बैठा है।