Breaking News

सबसे सुन्दर नियोक्ता ब्रांड माना गया हैं ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया को,जानिये कैसे…

देश में ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया को सबसे सुन्दर नियोक्ता ब्रांड माना जाता है. एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है. इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया दूसरे जगह पर सोनी इंडिया तीसरे जगह पर हैं. रैंडस्टैड एंप्लॉयर ब्रांड रिसर्च 2019 को सोमवार को जारी किया गया. इसके अनुसार वित्तीय हालात, प्रौद्योगिकी के उपयोग  मजबूत प्रतिष्ठा के मानकों पर अमेजन इंडिया बहुत ज्यादा ऊपर है.शीर्ष दस नियोक्ताओं की सूची में इसके अतिरिक्त मर्सडीज-बेंज चौथे स्थान, आईबीएम पांचवे, लार्सन एंड टुब्रो छठे, नेस्ले सातवें, इंफोसिस आठवें, सैमसंग नौवें  डेल दसवें जगह पर है. गूगल इंडिया इस सूची में लगातार तीन वर्ष शीर्ष पर रही थी. इसके चलते पिछले वर्ष उसे ‘हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.

रैंडस्टैड एंप्लॉयर ब्रांड रिसर्च संसार की 75 फीसदी अर्थव्यवस्था को दायरे में रखकर किया जाता है. इसमें 32 देश शामिल हैं  यह हर वर्ष दुनियाभर से दो लाख से अधिक लोगों के बीच सर्वेक्षण करता है. भारत में किसी नियोक्ता को चुनने की सबसे बड़ी वजह उसके द्वारा दिया जाने वाला वेतन  कर्मचारी को मिलने वाले फायदा हैं. इसके बाद लोग इस मुद्दे में कार्य व्यक्तिगत जिंदगी के बीच का संतुलन  जॉब की सुरक्षा को ध्यान में रखते हैं.

रैंडस्टैड इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी पॉल ड्यूपुइस ने बोला कि नियोक्ताओं की ब्रांडिंग कंपनियों  कर्मचारियों दोनों के लिए ही एक अहम उपकरण बन गया है. इससे एक तरफ नियोक्ता को कुशल कामगार मिलते हैं, वहीं भावी कर्मचारियों को पता चलता है कि कंपनी उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर पाएगी या नहीं. सर्वेक्षण में एक बात  सामने आयी कि 55 फीसदी भारतीय बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य करना पसंद करते हैं. वहीं नौ फीसदी लोग स्टार्टअप में कार्य करना पसंद करते हैं.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...