Breaking News

 हिंदुस्तान व दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे मैच में होगा कड़ा मुकाबला

आईसीसी दुनिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत हिंदुस्तान  दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा  आखिरी मैच शनिवार को रांची में होना है यह मैच झारखंड प्रदेश क्रिकेट संघ के इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में होना है इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीत लिए हैं  2-0 से अपराजेय बढ़त भी ले ली है सीरीज टीम इंडिया के नाम होने के बाद भी आईसीसी दुनिया टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Chmpionship) का भाग होने के कारण इस टेस्ट में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है रांची में अब तक टीम इंडिया ने केवल एक ही मैच खेला है 

ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध वह एकमात्र मैच रांची में
टीम इंडिया ने रांची में दो वर्ष पहले मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध टेस्ट मैच खेला था इस हाई स्कोरिंग मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका था  पहली पारी में दोनों ही टीमों ने 400 प्लस रन बनाए थे इस मैच में 8 खिलाड़ी ऐसे थे जो इस बार दक्षिण अफ्रीकी टीम के विरूद्ध टीम इंडिया में शामिल हैं इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेलबाज ही हावी रहे थे पहले ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग की थी ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ  ग्लेन मैक्सवेल ने सेंचुरू ठोकी थीं

पुजारा ने मारा था दोहरा शतक
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 415 रन के जवाब में टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने शानदार दोहरा शतक ठोका था उससे पहले केएल राहुल  मुरली विजय ने हाफ सेंचुरी ठोककर टीम इंडिया को मजबूत आरंभ दी थी टीम इंडिया का बाकी मिडिल ऑर्डर पास नहीं रहा था, उसके प्रमुख बल्लेबाज कैप्टन विराट कोहली 6 रन उपकप्तान रहाणे 14 रन, करुण नायर 23 रन का ही सहयोग दे सके थे

ऋद्धिमान साहा ने भी लगाई थी सेंचुरी
पुजारा के बाद सबसे बड़ी पारी ऋद्धिमान साहा ने खेली थी साहा ने 117 रन की पारी खेली थी इसके अतिरिक्त रवींद्र जडेजा ने भी नाबाद हाफ सेंचुरी लगाई थी विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी 9 विकेट खोने के बाद 603 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी वहीं पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की थी

क्या हुआ था दूसरी पारी में
दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्पिनर्स का जादू चला था लेकिन जबतक ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट खोकर 204 के स्कोर पर पहुंची, मैच समाप्त होने का समय हो गया था तीसरी पारी में जडेजा ने फिर चार विकेट लिए थे इसके अतिरिक्त आर अश्विन  इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया था ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन की पारी खेली थी शॉन मार्श ने 54 रन जबकि स्टीव स्मिथ ने 21 रन बनाए थे

क्या संभावनाएं हैं इस बार
इस बार भी जडेडा  पुजारा से उम्मीद की जा रही है कि वे बढ़िया प्रदर्शन दोहराएंगे पुजारा जहां वैसे अपने सारे फॉर्म में नहीं हैं जबकि पिछले टेस्ट में हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं वहीं जडेजा इस बार भी गेंद  बल्ले दोनों से बढ़िया खेल दिखा रहे हैं पुणे में दोहरा शतक लगाने वाले कैप्टन विराट भी यहां अपना प्रदर्शन बेहतर करने की प्रयास करेंगे

About News Room lko

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...