Breaking News

Railway में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

रायबरेली। शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने ठगी के 92 हजार रुपए  बरामद किए है। डलमऊ थाना क्षेत्र के यशपाल पुत्र राम गुलाम ने कोतवाली में ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया था। यशपाल ने बताया कि लाल गोपाल यादव ने रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ले लिए। यही नही उसके तीन अन्य साथियों से भी पांच-पांच लाख रुपये ले लिए थे।

नौकरी दिलाने के लिये 5 लाख रुपये

पुुुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी लाल गोपाल यादव पुत्र स्व0 श्याम लाल यादव निवासी ग्राम पूरे छेदी का पुरवा पोस्ट राही थाना मिलएरिया को बरगद चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा। वहीं दो आरोपी अमर चंद्र गुप्ता पुत्र सूरज बली गुप्ता निवासी सराय मुगला थाना मिलरएरिया, रंजीत यादव ग्राम धता थाना गदागंज फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए खोजबीन जारी है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल अशोक कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी राकेश कुमार सिंह,सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, एसआई गोपाल मणि मिश्रा,आरक्षी सन्तोष सिंह, मनोज सिंह, राम आधार, पंकज यादव, दुर्गेश सिंह शामिल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...