Breaking News

भारतीय क्रिकेट की ‘सप्लाई लाइन’ रही अकादमी को बेहतर बनाने पर की बात

महज 10 महीने के कार्यकाल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष बने सौरव गांगुली ने बुधवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ से मुलाकात की. अपनी पूर्व साथी खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के साथ बैठकर सौरव गांगुली ने सालों से भारतीय क्रिकेट की ‘सप्लाई लाइन’ रही अकादमी को बेहतर बनाने पर बात की.

दोनों धुरंधरों में हुई बात

भारतीय टीम के लिए सालों तक साथ खेलने वाले दोनों धुरंधरों ने NCA को लेकर बात की. इस दौरान सौरव गांगुली ने भी अपनी राय भी रखी. गांगुली ने उस प्रस्तावित धरती का भी मुआयना किया जहां एनसीए की नयी अकादमी बनने वाली है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड बेंगलुरु में ही एक बड़े भू-भाग पर एक शानदार क्रिकेट एकेडमी बना रहा है, जिससे तमाम खिलाड़ियों को मदद मिलेगी.

बेंगलुरु में बनेगी विशाल क्रिकेट एकेडमी

गौरतलब है कि बीसीसीआइ ने कर्नाटक सरकार से मई में 25 एकड़ भूखंड के लिए करार किया था. अब उसे बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए 15 एकड़ धरती अलावा मिल गई है. भारतीय क्रिकेट को नयी पौध प्रदान करने के लिए बनाया गया एनसीए दरअसल पुनर्वास केन्द्र बन गया है  गांगुली ने खुद यह बात स्वीकार की थी.

कोच शास्त्री कर चुके हैं गांगुली-द्रविड़ की सराहना

बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने सौरव गांगुली  राहुल द्रविड़ की सराहना की थी. रवि शास्त्री ने बोला था कि बतौर बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली  बतौर एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आगे ले जाएंगे. उधर, सौरव गांगुली प्रशासकों की समिति वाले कार्यकाल को भारतीय क्रिकेट के लिए इमरजेंसी का दौर बता चुके हैं.

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...