हिंदुस्तान व साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में संपन्न टेस्ट मैच के बाद जेएससीए स्टेडियम एक बार फिर देश के बड़े क्रिकेटरों से गुलजार होनेवाला है। गुरुवार से यहां देवधर ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है।
इसमें इंडिया ए, बी व सी टीमों के बीच मैच खेले जायेंगे। तीनों टीमों में देश के कई मशहूर क्रिकेटर शामिल हैं। इनमें रविचंद्रन अश्विन, केदार जाधव, पार्थिव पटेल, विजय शंकर, नीतीश राणा, हनुमा विहारी, शाहबाज नदीम, इशान किशन प्रमुख हैं।
देवधर ट्रॉफी के सभी मैच दिन में ही खेले जायेंगे। पहले दिन यानी गुरुवार 31 अक्तूबर को इंडिया ए का मुकाबला इंडिया बी से होगा। एक नवंबर को इंडिया ए व इंडिया सी की भिड़ंत होगी। वहीं दो नवंबर को इंडिया बी व इंडिया सी आमने-सामने होंगे। चार नवंबर को फाइनल खेला जायेगा। मैच के दौरान दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा।
04 नवंबर : फाइनल
तीनों टीमों में हैं बड़े क्रिकेटर : देवधर ट्रॉफी का पहला मैच गुरुवार को प्रातः काल 8.45 बजे से खेला जायेगा। इंडिया ए में हनुमा विहारी, आर अश्विन, शाहबाज अहमद, सिद्धार्थ कौल, इशान किशन हैं। वहीं बी में पार्थिव पटेल, केदार जाधव, शाहबाज नदीम, अनुकूल रॉय, विजय शंकर, मो सेराज, व नीतीश राणा, जबकि इंडिया सी में शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर होगा सीधा प्रसारण
रांची में खेले जानेवाले इन मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जायेगा। दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा व उनके बैठने की व्यवस्था विंग डी में की गयी है। दर्शकों को साउथ गेट से प्रवेश दिया जायेगा।