Breaking News

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी देश की जरूरत है : Aditi singh

रायबरेली।लालगंज मे आयोजित बैसवारा स्वाभिमान सम्मेलन मे सिरकत करने आयी सदर विधायक  अदिति सिंह का उत्साही युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का संयोजन जिला युवा कांग्रेस के महासचिव सुमित यादव के द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी पं. नवल किशोर अवस्थी के द्वारा की गयी।कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष महेश शर्मा सहित पूर्व प्रधान पवन यादव के द्वारा बखूबी किया गया।

51 किलो की माला पहनाकर Aditi singh का स्वागत

बैसवारा स्वाभिमान सम्मेलन मे अपने अभिनन्दन से अभिभूत सदर विधायक अदिति सिंह ने जहां स्वागत सम्मान के लिये बैसवारा के लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया वही बैसवारा लालगंज को अपना घर बताते हुये कहा कि वे बाबूजी पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के कहने पर लालगंज की धरती से कांग्रेस को विजयश्री दिलाने के लिये अभियान छेड रही है।सदर विधायक ने कहा कि मैने और मेरे परिवार ने सदैव अपने परिवार की बजाय अपने सहयोगियो को आगे बढाने का कार्य किया है।नगर पालिका रायबरेली ने पूर्णिमा श्रीवास्तव को चेयरमैन बनाकर साथियो का सम्मान करने का कार्य मेरे परिवार के द्वारा बखूबी किया गया है।उन्होने युवको को राजनीति मे आगे आने के लिये प्रेरित किया और कहा कि जीत वहीं हासिल कर सकता है जो संयम के साथ लक्ष्य पर सदैव अग्रसर रहे।

गांधी परिवार ने हिंदुस्तान के लिये सहादत दी है

सदर विधायक ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है।प्रियंका गांधी और राहुल गांधी देश की जरूरत है।आगामी लोकसभा चुनाव प्रियंका गांधी की अगुवाई मे लडा जायेगा।उन्होने जनता से कांग्रेस व प्रियंका गांधी का सहयोग करने के प्रति आहवान भी किया।सदर विधायक ने कहा कि गांधी परिवार ने हिन्दुस्तान के लिये सहादत दी है।प्रियंका गांधी के पूर्वज अपना सुखचैन त्यागकर हिन्दुस्तान की स्वतंत्रता के लिये जेल भी गये है।आज विरोधी पार्टियां कांग्रेस और गांधी परिवार पर अनर्गल प्रलाप कर रही है।इसके पूर्व मुकेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम मे बोलते हुये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ प्रदेश सरकार के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की निंदा की और कहा कि आज सारा विपक्ष भाजपा के खिलाफ एक है।आने वाले चुनावो मे भाजपा को प्रदेश मे पांच सीटे भी नही मिलेंगी।जिला युवा कांग्रेस के महासचिव सुमित यादव ने जहां सदर विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया वहीं हिन्दुस्तान मे राष्ट्रपति शासन की भी मांग की।कार्यक्रम मे कांग्रेसी नेता रवीन्द्र सिंह,दीपेन्द्र गुप्ता,मो0 अयूब ने भी विचार व्यक्त किया।इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह,पूर्व प्रमुख रामबहादुर सिंह,राकेस भदौरिया,मो0 असलम,सुनील त्रिवेदी,कमलेस यादव,कृष्ण मोहन सिंह,मंगल प्रसाद यादव,रामगोपाल शर्मा,मो0 खलील,अमरेन्द्र यादव,भानू सिंह,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा मौर्य,हर्ष भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...