Breaking News

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,पेटीएम से लेते थे पेमेंट

पटना (बिहार).शास्त्री नगर पुलिस ने एक अपार्टमेंट में छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया.पुलिस  के मुताबिक रैकेट का संचालन सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा था.इस गिरोह की खास बात यह है कि कस्टमर्स से पेमेंट का भुगतान पेटीएम के जरिए कराया जाता था.पुलिस ने शेखपुरा स्थित जगत अंबिका अपार्टमेंट में छापेमारी कर रैकेट का भंडाफोड़ किया.थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने रैकेट के मुख्य संचालक धर्मेंद्र सहित चार पुरुषों को गिरफ्तार किया.दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है.गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेंद्र मोतिहारी,अमित कुमार भोजपुर, शहाबुद्दीन पटना और हरेंद्र पासवान छपरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.गिरफ्तार दोनों महिलाओं में से एक गोपालगंज और दूसरी पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.पुलिस ने मौके से 6 मोबाइल,7 एटीएम कार्ड,7000 रुपये नगद और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.रैकेट संचालक धर्मेंद्र ने उक्त मकान अपनी एक महिला सहयोगी के मिलकर लिया था.जो दिल्ली में रहने वाले किसी सुरेंद्र शर्मा का बताया जा रहा है.धर्मेंद्र पहले भी बोरिंग रोड और पत्रकार नगर से सेक्स रैकेट के मामले में जेल जा चुका है.धर्मेंद्र ग्राहकों को वाट्सएप और फेसबुक के जरिए लड़कियों की फोटो भेजता था.धंदे में लिप्त हर लड़की के एवज में 1500 रुपये लिए जाते थे और लड़कियों को 500 रुपए दिए जाते थे.

About Samar Saleel

Check Also

भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” देगा

नई दिल्ली। भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा ...