Breaking News

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन

मध्यप्रदेश/बीनागंज। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जिला राधौगढ़ के नगर बीनागंज में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। आचार संहिता के चलते शस्त्र पूजन कार्यक्रम में विहिप कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा धारदार हथियार न लाने के लिए एवं दंड लाने के लिए कहा गया।

शस्त्र किसी को दबाने एके लिए नहीं होते बल्कि रक्षा के लिए

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम सोनी द्वारा की गई। आयोजन में जिला गोरक्षा प्रमुख राजेश शर्मा द्वारा बौद्धिक प्राक्षिण दिया गया। जिसमें बताया गया कि हमारे सभी देवी देवताओं के एक हाथ में शस्त्र और एक हाथ में शास्त्र होता है। इससे हमें यह सीख लेनी चाहिए कि अपनी परंपराओं पर चलते हुए शस्त्रों को चलाना सीखना चाहिए और हमें हमारे धर्म की रक्षा करनी चाहिए।

श्री शर्मा ने कहा शस्त्र किसी को दबाने एवं अन्याय के लिए नहीं होते बल्कि अपनी रक्षा के लिए होते हैं। शस्त्र पूजन के अवसर पर विहिप कार्यकर्ता मनीष दुबे, कपिल, सचिन, उत्तम, गगन, गोपाल, प्रखंड नगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...