बीनागंज। स्वीप प्लान 2018 के अंतर्गत दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र Beenaganj बीनागंज में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित दिव्यांग एवं बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं वीवीपेट मशीन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान नगर परिषद चाचौड़ा सीएमओ विनोद उन्नीतान, लीलाधर सेन ,घनश्याम वर्मा द्वारा शिविर में योगदान दिया गया।
Beenaganj : दिव्यांग शिविर में 198 दिव्यांगों एवं..
दिव्यांग शिविर में 198 दिव्यांगों एवं बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ डॉ टिंकू वर्मा, डॉ के के भार्गव, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ अमित जायसवाल, नीरज शर्मा, प्रमिला सांवरिया, हेमन्त गौड़, प्रदीप सेन, अशोक शर्मा, जनवेद, नरेंद्र शाक्य सिंह ,राजकुमार मोदी रिंकू निगवाल,योगेश तिवारी,लाखन सिंह मन्तर सिंह रश्मि साहू हलीम खान ने सहयोग किया। साथ ही बीआरसीसी दशरथ सिंह मीना एवं मास्टर ट्रेनर आर सी घावरी, नंदराम अहिरवार, रूप सिंह मीणा ,अबदुल सलीम कुरेशी, नंद कुँवर भाटी द्वारा दिव्यांग एवं बुजुर्गों को मतदाता जागरूकता के लिए मशीन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया। दिव्यांगों की ओर से कालू राम सेन एवं एनएसएस टीम की ओर से मनोज शिवहरे, भारत सिंह भील, पायल सेन ,अजय मंडेलिया ,रामजीवन अहिरवार, डॉली ओझा,अनीता अहिरवार ,राधा शिल्पकार चंदा शाक्यवार ,वंदना शिल्पकार, कुलदीप चंदेल ने जागरूकता में सहयोग किया।