Breaking News

अंबानी फैमिली की गणेश पूजा में देखने को मिला बॉलीवुड अभिनेत्रियों का एक से बढ़ के एक लुक

अंबानी फैमिली के घर होने वाले इवेंट्स हमेशा ग्लैमरस  यूनिक होते हैं से प्रारम्भ हो चुका है हर वर्ष की तरह इस बार भी मुकेश  नीता अंबानी के घर बप्पा का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया आकाश  श्लोका की विवाह के बाद पहली बार गणपति पूजा का आयोजन किया गया रखी जिसमें बॉलीवुड के लगभग सभी सेलेब्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस पार्टी का सबसे सुन्दर भाग था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अंदाज में बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं एवरग्रीन ब्यूटी रेखा से लेकर चार्मिंग आलिया भट्ट तक सभी साड़ी में बहुत ज्यादा स्टनिंग नजर आ रहे थे

सावन आते ही देशभर में त्योहारों का सिलसिला प्रारम्भ हो जाता है रक्षाबंधन के बाद महाराष्ट्र के साथ ही देशभर में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन स्टार्ट हो जाता है दस दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में पाक-पकवान से लेकर ट्रेडिशनल फेस्टिव लुक तक सब ट्रेंड में रहता है अंबानी फैमिली की चतुर्थी पूजा में एक्ट्रेस का यही अवतार देखने को मिला

एवरग्रीन ब्यूटी रेखा पिंक  गोल्डन कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी में अपने सदाबहार अंदाज में पहुंचीं ट्रेडिशनल अंदाज में रेखा को देखना हमेशा के फ्रेश फील देता है इस सीजन आप बप्पा की पूजा में रेखा के लुक को कैरी कर सकती हैं

शिफॉन की फेरल प्रिंट साड़ी में आलिया का अंदाज ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन टच लिए हुए हैवहीं करिश्मा कपूर रॉ मैंगो को रेड पिंक कॉम्बिनेशन की साड़ी में एकदम भारतीय ब्यूटी लुक में दिखीं चमत्कार ने साड़ी के साथ मोजड़ी कैरी की हुई थीं

बता दें कि इन एक्ट्रेस के अतिरिक्त भी काजोल, कृति सेनन, जया बच्चन  ऐश्वर्या राय भी इस पूजा में साड़ी पहनकर पहुंचे मुंबई में गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा को बड़े-बड़े पंडालों में विराजमान किया जाता है इन पंडालों में गणेश चतुर्थी के 10 दिनों तक खूब रौनक रहती है बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रेटी भी यहां लाइन में लगकर बप्पा के दर्शन करते हैं

About News Room lko

Check Also

सुपरस्टार प्रभास ने लॉन्च की ‘द स्क्रिप्ट क्राफ्ट’ वेबसाइट, लेखकों और कहानियों को मिलेगा नया मंच

मुंबई। इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने राइटर्स को सपोर्ट और प्रोत्साहन देने ...