Breaking News

अधेड़ ने सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट

गोरखपुर। सिकरीगंज क्षेत्र से सात वर्षीय एक बच्ची को अगवा कर अधेड़ ने दुष्कर्म किया। उसके बाद दांत से गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। शव को उसने झाड़ी में फेंक दिया। घटना के बाद बच्ची की लाश संतकबीर नगर जिले में धनघटा क्षेत्र के ग्राम बेलमा में स्थित भैरव दास कुटी के पास आम के बागीचे में मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पप्पू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बच्ची के पिता ने बताया

बच्ची के पिता ने बताया कि शुक्रवार की शाम को किसी कार्य से वह ढखवा बाजार गये थे। घर आने पर बड़ी बेटी ने बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमा निवासी पप्पू राय घर आया हुआ था। उसने कहा कि तुम्हारे पापा ने बुलाया है, लेकिन मैं उसके साथ नही गई।

सात वर्षीय छोटी बहन को पप्पू राय अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर लेकर चला गया। मासूम बेटी का पिता घबरा गया। वह अपने बड़े भाई के साथ पप्पू राय के घर गया। वहां पूछने पर पप्पू राय ने गाली देकर भगा दिया, जबकि उसके गाव की महिलाओं ने पप्पू राय को बेटी को ले जाते देखा था।

उसके बाद पीड़िता के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पप्पू राय को गिरफ्तार कर लिया। उससे थाने पर पूछताछ होती रही। उधर पीड़ित पिता गांव वालों के साथ अपनी बेटी तलाश करते रहा। जब पीड़ित के पिता बेलमा स्थित भैरव दास कुटी के पास पप्पू राय के आम के बाग में पहुंचे तो वहां एक झाड़ी में बेटी की लाश मिली। लाश देखते ही पिता को चक्कर आ गया।

लोगों ने पीड़िता के पिता को किसी तरह से संभाला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने हैवान पप्पू राय से सख्ती की तो उसने बताया कि बाग के पास खेत में उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद अपने दांतों से गला काटकर बच्ची की हत्या कर दी। हत्या के बाद बाग में झाड़ी में शव को फेंक दिया।

 

About Samar Saleel

Check Also

केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की भेंट

लखनऊ/नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक ...