Breaking News

आज ही घर पर ट्राय करे कपकेक बनाने का सबसे आसान तरीका, देखे यह रेसिपी

आप सभी ने कपकेक खाया होगा, यह केक हर किसी को बेहद पसंद होता है. वैसे तो लोग इस केक को खरीदकर ही खाते हैं लेकिन आप अगर चाहें तो इसे अपने घर पद ही बना सकते हैं. आज हम आपको इस केक को घर में बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी. यह केक सरलता से जाते हैं  देखने में भी बहुत ज्यादाअच्छे लगते हैं. ऐसे में आज जान लीजिए कि कैसे बनाते हैं ये केक.

सामग्री

मैदा 120 ग्राम
चीनी आधा कप
बेकिंग सोडा आधा छोटी चम्‍मच
बेकिंग पाउडर आधा चम्‍मच
मक्खन (पिघला हुआ) 85 ग्राम
2 अंडे का सफेद भाग
दही एक चौथाई कप
दूध एक चौथाई कप
नमक आधा छोटी चम्‍मच
वैनिला एसेंस 1 चम्‍मच

विधि
सबसे पहले माइक्रोवेव ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर पहले से ही गर्म कर लें. एक बड़ा कटोरा लें उसमें मैदा, चीनी, चुटकीभर नमक  बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, 2 अंडे का सफेद भाग, दूध, दही, वैनिला एसेंस,  मक्खन डालकर अच्छी तरह से सभी सामग्री को मिलाएं.

डिस्पोजल कप केक मोल्ड लें  बनाए हुए मिक्सचर को उसमें डाल कर ओवन में 25 मिनट के लिए रखें  20-25 मिनट बाद आप का सुन्दर कपकेक बनके तयार हो जाएगा. ठंडा होने के बाद इन्‍हें सभी को सर्व करें.

About News Room lko

Check Also

इन महिलाओं ने भारतीय संविधान के निर्माण में दिया विशेष योगदान

भारतआजादी से पहले ही 1946 में भारत के संविधान सभा की स्थापना हो गई थी। ...