Breaking News

ऋतिक रोशन की फिल्म हुई औनलाइन लीक,पड़ सकता हैं कमाई पर प्रभाव…

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ को लेकर एक बड़ी समाचार सामने आ रही है. दरअसल, खबरें आ रही हैं कि ‘सुपर 30’ औनलाइन लीक हो गई है. खबरें आ रही हैं कि फिल्म पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) पर लीक हुई है. बता दें कि इस वेबसाइट के विरूद्ध पहले भी कई बार कार्रवाई भी की जा चुकी है, इसके बावजूद वेबसाइट पर फिल्में लीक हो रही हैं. वैसे ‘सुपर 30’ पहली फिल्म नहीं है जो औनलाइन लीक हो. इससे पहे कई बॉलीवुड, हॉलीवुड  साउथ की फिल्में लीक हो चुकी हैं. हां, लेकिन फिल्म के लीक होने से इसकी कमाई पर प्रभाव पड़ सकता

ऐसा रहा फिल्म का कलेक्शन

फिल्म के अब तक की कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 11.83 करोड़, दूसरे दिन 18.19 करोड़ कि कमाई की थी. तो इस हिसाब से फिल्म ने 2 दिन में 30.02 करोड़ कमाए लिए हैं. अभी रविवार के कलेक्शन की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रविवार की कमाई मिलाकर फिल्म 50 करोड़ के इर्द-गिर्द होगी.

फिल्म का करीब बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. बता दें कि ‘सुपर 30’ बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार की रियल जीवन पर आधारित है. फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का भूमिका निभाया है  विकास बहल ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.

About News Room lko

Check Also

नुसरत जहां के इस नए लुक ने ढाया कहर , देख फैस हुए दीवाने

नुसरत ने बालों को लहराया, फिर अपनी खूबसूरती दिखाई, तो दिल की धड़कनें बढ़ गईं.नुसरत ...