राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने दिल्ली में सम्पन्न हुये विधानसभा आम चुनाव पर आये परिणाम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी और कहा कि दिल्ली की जनता ने इतना बड़ा जनादेश देकर साबित कर दिया कि पुनः एक बार काम, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार की बात करने वालो की जीत हुयी और नफरत तथ विभाजन की राजनीति करने वालों की करारी हार हुयी है।
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुये अनिल दुबे ने कहा कि दिल्ली का जनादेश पूरे देश में जायेगा और दिल्ली के परिणाम की तरह देश की जनता आने वाले समय में किसान, नौजवान, गरीब के विकास और खुशहाली के लिए तथा मंहगाई से निजात पाने के लिए अपने मत का प्रयोग करेगी और साम्प्रदायिकता की राजनीति करने वाली भाजपा को सत्ता से बाहर कर करेगी।