कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती ने सिगरेट पीना छोड़ दिया है. करीबन 2 साल से उन्होंने सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया है. दरअसल, सुमोना ने अपने एक करीबी दोस्त के बर्थडे पर सिगरेट नहीं पीने का खुद से फैसला किया….और बस छोड़ दिया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें लिखा है- ‘आई क्विट, डिड यू’.सुमोना ने बताया- ऐसा करना आसान नहीं था. बॉडी बर्दाश्त नहीं कर पाती थी.लेकिन मैंने किया. अब ये हालत है कि मैं ऐसे कमरे में भी नहीं रह पाती जहां लोग सिगरेट पी रहे हों. बता दें, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की भी स्मोकिंग करते हुए पिक्स वायरल हुई जिसे लोगों ने काफी ट्रोल किया था.
Check Also
याद रखना दोस्तों…: विवाद के बीच समय रैना ने रणवीर इलाहाबादिया पर की बयानबाजी
रणवीर अल्लाहबादिया विवादित टिप्पणी वाला मामला अभी सुर्खियों में है। ऐसे में कॉमेडियन समय रैना ...