आम आदमी पार्टी द्वारा अरविंद केजरीवाल को एक तरह से पंजाब के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के कुछ देर बाद भाजपा ने उन पर शहर से ‘भागने की तैयारी करने’ के लिए निशाना साधा और उनसे चुनावी राज्य में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करने या दिल्ली में पद से इस्तीफा देने के लिए कहा। केजरीवाल को वस्तुतः उनकी पार्टी ने पंजाब के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर विधानसभा चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबले को नया आयाम दिया।
दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि घटनाक्रम ने केजरीवाल की सत्ता के प्रति ‘‘लालच’’ को उजागर कर दिया है। तिवारी ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य है कि एक आदमी जिसने दिल्ली नहीं छोड़ने का वादा किया था वह अब पंजाब के लोगों को धोखा देने के लिए दो साल में ही दिल्ली की जिम्मेदारी से भाग रहा है।’’
Tags Arvind Kejriwal BJP manoj Tiwari
Check Also
कर्नाटक लोकायुक्त ने सौंपी 8000 पन्नों की रिपोर्ट, चार बैगों दस्तावेज लेकर अदालत पहुंचे कर्मचारी
बंगलूरू: कर्नाटक लोकायुक्त एस.पी. उदेश ने गुरुवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) घोटाले के ...