कबाब सिर्फ नॉन वेज वालों के लिए नहीं होता है. बल्कि वेज खाने वाले भी कबाब के स्वाद का लुत्फ उठा सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए लेकर आएं हैं पालक वेज कबाब की रेसिपी.पालक कबाब शाम के वक्त में नाश्ते के लिए बेहतर विकल्प है. आप इस डिश को स्टार्टर या ऐप्टाइजर के तौर पर घर के सदस्यों को और मेहमानों के सामने परोस सकते हैं. पालक वेज कबाब को आप हरी चटनी के साथ खा सकते हैं. इस डिश को तैयार करने में आपको बीस मिनट लग सकते हैं. व कुल समय एक घंटा लग सकता है. आइए जानते हैं आप किस तरह घर पर पालक वेज कबाब तैयार कर सकते हैं.
Check Also
रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध
सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...