Breaking News

जीडीपी की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कर दिया इतने फीसदी…

डीबीएस बैंक ने चालू वित्त 2019-20 में हिंदुस्तान की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. पहले डीबीएस ने वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. डीबीएस ने चुनौतीपूर्ण व्यापार परिदृश्य में निर्यात के मोर्चे दिक्कतों की वजह से वृद्धि दर के अनुमान को घटाया है. डीबीएस ने बृहस्पतिवार को भारतीय अर्थव्यवस्था पर रिपोर्ट जारी की है.

डीबीएस समूह अनुसंधान में अर्थशास्त्री राधिका राव ने लिखा है कि रिजर्व बैंक ने अपने रुख को तटस्थ से नरम किया है. उन्होंने केंद्रीय बैंक के रुख में  नरमी का जिक्र करते हुए इस वर्ष नीतिगत दर में हुई 0.75 फीसदी की कटौती का भी उल्लेख किया. बैंक ने कहा, ‘हम चालू वित्त साल के लिए असली जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को सात से घटाकर 6.8 फीसदीकर रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...