Breaking News

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, 15 वर्षीय शेफाली को मिला मौका

अखिल भारतीय सीनियर महिला चयन समिति ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। भारतीय महिलाओं को दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत में ही पांच मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी हैं।

मिताली राज ने हाल ही में टी-20 से संन्यास की घोषणा की है इसलिए वह टीम में नहीं चुनी गई हैं। वनडे में हालांकि मिताली को कप्तान बनाया गया है। वहीं टी-20 में हरमनप्रीत कौर की टीम में वापसी हुई है और वह कप्तान बनी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली टी-20 सीरीज में चोट के कारण बाहर हो गई थीं। उनकी जगह स्मृति मंधाना कप्तान थीं। इस सीरीज में मंधाना को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

15 वर्षीय शेफाली वर्मा को टी-20 टीम में जगह मिली है। वह पहली पार टीम में आई हैं। टी-20 में भारतीय फुलमाली को बाहर जाना पड़ा है। टी-20 में कोमल जांजड़ और राधा यादव को भी बाहर जाना पड़ा है। पूजा वास्त्रकार और मानषी जोशी को टी-20 में जगह मिली है।

वनडे टीम में से विकेटकीपर रवि कल्पना, मोना मेश्राम, हरलीन देयोल को बाहर जाना पड़ा है। वनडे में हरमनप्रीत और हेमलता की वापसी हुई है।

पांच मैचों की टी-20 सीरीज सूरत में 24 से चार अक्टूबर के बीच खेली जाएगी जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज नौ से 14 अक्टूबर के बीच वडोदरा में खेली जाएगी।

वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), जेम्मिाह रोड्रिगेज, पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानषी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, हेमलता, राजेश्वारी गायकवाड़।

टी-20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुं धति रेड्डी, पूजा वास्त्रकार, वेदा कृष्णामूर्ति, हरलीन देयोल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा, मानषी जोशी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में करेंगे वापसी, नए कोच के आने से बढ़ेगा हौसला

पेरिस ओलंपिक की नाकामी को भुलाते हुए भारत की शीर्ष युगल टीम सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ...