लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा स्व0 चौधरी चरण सिंह की 115वीं जयन्ती पर दिल्ली के साथ अन्य प्रान्तों में किसान दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है। रालोद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने बताया कि इस अवसर पर दिल्ली स्थित किसान घाट पर प्रातः 8 बजे कार्यक्रम तथा 10 बजे मावलंकर हाल बिट्ठलभाई पटेल हाउस रफी मार्ग नई दिल्ली में जयंती समारोह का बड़ा आयोजन किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव जयंती समारोह के संयोजक होंगे। समारोह को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेशीय नेता सम्बोधित करेंगे।
दुबे ने बताया कि जयंती समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री व काॅग्रेस के नेता डाॅ0 मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देव गौडा, समाजवादी पार्टी के नेता प्रो रामगोपाल यादव, एनसीपी के नेता शरद पवाॅर सहित राजद, टीएमसी, सीपीआई, सीपीआई(एम) के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पार्टी चौधरी साहब की जयन्ती पूरे उ0प्र0 में किसान दिवस के रूप में मना रही है। इस अवसर पर विचार गोष्ठियां, किसान पंचायत, किसान चैपाल, रक्तदान, फल वितरण, आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ 23 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक किसान सप्ताह के रूप मनाया जायेगा। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता गांव, कस्बों तथा नगरों में चौधरी साहब की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, बिहार तथा मध्य प्रदेश में चौधरी साहब की जयंती किसान दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी जायेगी।
Tags 115th Jayanti Anil Dubey Bihar and Madhya Pradesh birth anniversary Bittalbhai Patel House celebrate chaudhari charan singh Chaudhary Ajit Singh CPI CPI (M) Delhi Farmer's Day Former Prime Minister Former Prime Minister and Congress leader Dr. Manmohan Singh former Prime Minister HD Deva Gowda Former Union Minister Gujarat Haryana jayant chaudhary Jayanti Festival Kisan Ghat Kisan Messiah Mavalankar Hall NCP leader Sharad Pavar New delhi Orissa Prof Ramgopal Yadav Rafi Marg rajasthan RJD rld Sharad Yadav TMC
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...