Breaking News

नागपुर विश्वविद्यालय के तीन प्रोफेसरों ने सिर्फ दो दिन में चाय-नाश्ते में ख़र्च किये डेढ़ लाख रुपये…

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के तीन प्रोफेसरों (प्राध्यापकों) ने केवल दो दिन में डेढ़ लाख रुपये का चाय-नाश्ता करके सभी को दंग कर दिया है. विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ स्टडीज की मीटिंग के दौरान यह चौंकाने वाला मुद्दा सामने आया है. बिल के अनुसार दो दिन में प्रोफेसरों ने नाश्ते के अतिरिक्त 99 कप चाय  25 कप कॉफी पी डाली.

इस बिल को पास कराने के लिए विश्वविद्यालय के वित्त-लेखा विभाग के पास भेजा गया. राशि को देखते हुए विभाग ने इसे पास करने से मना कर दिया. बिल को कुलपति चिकित्सकसिद्धार्थविनायक पी काने के पास भेजा गया. उन्होंने इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए मुद्दे की जाँच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही बिल को पास करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

कुलपति के अनुसार बोर्ड ऑफ स्टडीज की पिछले महीने मई में विश्वविद्यालय में मीटिंग हुई थी. जिसमें पाठ्यक्रम  शैक्षिक सत्र को लेकर चर्चा हुई. मीटिंग में बोर्ड के सदस्यों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया था. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से पूछा गया है कि यदि बिल ठीक है तो वह इस बात को साबित करें कि कैसे दो दिन में तीन लोग 99 चाय  25 कॉफी पी गए?

About News Room lko

Check Also

चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, नहीं लगा कोई सुराग, साथी ने भागकर बचाई जान

भीमताल। नैनीताल में नौकुचियाताल की ग्राम पंचायत सिलौटी में सोमवार की शाम मवेशियों के लिए ...