Breaking News

पत्रकारों के साथ पारिवारिक सूचना साझा करने वाली ट्रम्प की निजी सहायक ने दिया इस्तीफा

डोनाल्ड ट्रम्प के परिवार के बारे में पत्रकार के साथ सूचना साझा करने वाली अमेरिका के राष्ट्रपति की निजी सहायक मेडेलीन वेस्टरहौज ने इस्तीफा दे दिया है। ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ ने अनाम सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्रम्प को यह पता चला था कि वह जब हाल में अवकाश के दौरान न्यूजर्सी में थे, तब मेडेलीन ने ‘ऑफ-द-रिकॉर्ड’ सत्र में पत्रकारों के साथ उनके परिवार और व्हाइट हाउस के मामलों पर बात की।

 

इसके बाद मेडेलीन ने बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ‘सीएनएन’ और ‘पोलिटिको’ समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी अज्ञात सूत्रों के हवाले से यह खबर दी। सीएनएन ने कहा कि मेडेलीन पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह स्पष्ट नहीं कर पाई कि उनकी टिप्पणियां ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ हैं और एक पत्रकार ने इस बातचीत के बारे में व्हाइट हाउस को बता दिया।

मेडेलीन राष्ट्रपति के रूप में ट्रम्प का कार्यकाल आरंभ होने के बाद से ही उनकी निजी सहायक थीं लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति अपने कर्मीयों द्वारा मीडिया को जानकारी लीक किए जाने के बारे में विशेष रूप से संवेदनशील हैं।

About Samar Saleel

Check Also

उत्तरी गाजा में आईडीएफ के पांच सैनिक मारे गए; इस्राइली हमलों में 18 फलस्तीनियों की भी गई जान

इस्राइली सेना ने मंगलवार को कहा कि गाजा में हुए एक हमले में उसके पांच ...