Breaking News

पीकॉक मैगजीन के लिये ऐश्वर्या ने करवाया ऐसा जबरदस्त फोटोशूट, देखते ही दिल दे बैठेंगे

 बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही अभी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी खुबसूरती के दीवाने आज भी हैं. ऐश्वर्या की फोटोज़ ही एक्ट्रेस को सुर्खियों में ले आती हैं.अभी भी कुछ ऐसा ही है, दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. वायरल हो रहीं इन तस्वीरों में ऐश्वर्या बेहद खुबसूरत लग रही हैं.

पीकॉक मैगजीन के लिए करवाए गए इस फोटोशूट की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा शेयर की जा रही हैं. ऐश्वर्या के कई फैन पेज पर यह फोटोज़ दिख रही हैं  लाखों लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं. इसमें ऐश्वर्या डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के बनाए ऑउटफिट्स में हैं. कुछ फोटोज में ऐश्वर्या ने रेड आउटफिट तो कई तस्वीरों में अलग लुक ले रखा है.

ऐश्वर्या ने सामन पिंक कलर के जड़े हुए लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है  शीर दुपट्टा लिया है. इसके ही ऐश्वर्या ने न्यूड मेकअप  सटल लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा किया है. ऐश्वर्या का ये लुक बेहद खूबसूरत है. वहीं पहले एक फोटो सामने आई थी, जिसमें ऐश्वर्या ने रेड कलर की ड्रेस पहन रखी थी. यह खूबसूरत तस्वीर न्यूयॉर्क की थी. ऐश्वर्या ने रेड गाउन पहना था  एमरल्ड नेकलेस के साथ उसका कॉम्बिनेशन बनाया था

ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या डायरेक्टर मणिरत्नम की अगली फिल्म पोंनियिन सेल्वन में नजर आने वाली हैं  अभी तक फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ नहीं हुई है फिल्म को लेकर निर्माता की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है.

About News Room lko

Check Also

History TV18 Presents धमाकेदार नई सीरीज ‘Secrets of Penthouse’, 14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे

Entertainment Desk। बॉब गुचिओन के उत्थान (Bob Guccione), पतन (Fall) और स्कैंडल्स (Scandals) को उजागर ...