Breaking News

बच्चो को गुदगुदी करने से पहले जान ले इन जरूरी बातो को…

जब कभी हम अपने भाई बहनों या साथियों के साथ मौज मस्ती करने के लिए गुदगुदी करते है तो हमें बहुत मजा आता है. यही कार्य हम अपने बच्चों को हंसाने के लिए भी करते है.बच्चों की प्यारी सी हंसी  खिलखिलाहट किसी का भी दिन खूबसूरत बना सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों के साथ खेलते समय  उसे हंसाने के लिए गुदगुदी करना बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है. एक नवजात शिशु आपके गुदगुदी लगाने पर बहुत तेजी से हंसता है  हंसते हुए उसकी सांस फूलने लगती है तो ये उसके स्वास्थ्य के लिए घातक भी होने कि सम्भावना है. एक नवजात शिशु जो अच्छा से बोल भी नहीं सकता. वो आपको नहीं बता सकता की उसे गुदगुदी पसंद है या नहीं. ऐसे में अगर आप बच्चे को गुदगुदी करेंगे तो उसके साथ अन्याय होगा क्योंकि ऐसा करने से उसे तकलीफ होती है  आपको लगता है कि आपका बच्चा खुश होकर हंस रहा है.बच्चों के साथ समस्या अपने बच्चों को तब तक गुदगुदी ना करें जब तक कि वो यह बताने में सक्षम न हो जाए कि उसे गुदगुदी करवाना पसंद है भी या नहीं. अगर आपका बच्चा गुदगुदी के मुद्दे में बहुत सेंसेटिव है तो यह कार्य उसके मस्तिष्क पर बुरा असर डाल सकता है.

नुकसानदेह है गुदगुदी सोचिए अगर आपको गुदगुदी करवाना पसंद नही है तो एक नवजात के संबंध में यह जाने बिना उसे गुदगुदाना खतरनाक होने कि सम्भावना है. कुछ लोगों का मानना था कि गुदगुदाने से शिशु हकलाने लगते है लेकिन किसी रिसर्च में ये बात प्रमाणित नहीं हुई है. लेकिन बहुत से लोगों ने इस भय से बच्चों को गुदगुदाना बंद कर दिया है.

प्रताणित करने के लिए गुदगुदाने का इस्तेमाल पुराने समय में किसी को प्रताणित करने के लिए गुदगुदी का प्रयोग किया जाता था क्योंकि ऐसा करने से दर्द होता है. चाइना में हान राजवंश के शासनकाल में गुदगुदी का इस्तेमाल सजा देने के लिए किया जाता था. क्योंकि ऐसा करने से शरीर पर कोई चोट नहीं लगती  आदमी प्रताणित भी हो जाता है.

गुदगुदी के अतिरिक्त भी है तरीके अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने  खेलने के  भी बहुत सारे ढंग हो सकते हैं. सबसे अच्छा उपाय है बेबी तेल से मसाज करना, इससे बच्चे के विकास में मदद भी मिलेगी  आप उसके साथ खेल भी सकते हैं. आप पैरेटिंग की किताबें पढ़कर भी सीख सकते है कि नवजात को कैसे हंसाएं.

About News Room lko

Check Also

गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती थीं ये पांच महिलाएं

महात्मा गांधी के जीवन और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण थी। ...