Breaking News

भ्रष्ट थानाध्यक्षों को तुरंत हटाये : सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट थानाध्यक्षों को चिह्नित कर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। एक ही थाने में लंबे समय से तैनात पुलिस कर्मियों को उन्होंने तुरंत स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने शौचालय निर्माण में ओवर रिपोर्टिंग करने वाले डीएम को कारण बताओ नोटिस देने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर बर्खास्त करने को कहा है।  सीएम लोक भवन में आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन व पीजी पोर्टल पर ग्राम्य विकास, राजस्व एवं आपदा, खाद्य एवं रसद, नगर विकास, गृह एवं गोपन तथा पंचायतीराज विभाग से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा कर रहे थे।

सीएम ने डीजीपी ओपी सिंह को

सीएम ने डीजीपी ओपी सिंह को निचले स्तर तक पुलिस की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने, अभियोजन की कार्रवाई तेज करने और जघन्य अपराधों में जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। आईजीआरएस पोर्टल पर गृह एवं गोपन विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम ने आईजी और कप्तानों को हिदायत दी कि अपराधी जेलों से अपनी गतिविधियां संचालित न करने पाएं, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

About Samar Saleel

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...