Breaking News

लक्ज़री गाड़ी छोड़कर यह मशहुर एक्ट्रेस अब करेंगी ऑटो की सवारी, यह है बड़ी वजह

जिस समय लोग अपने जीवनशैली को अपग्रेड कर रहे हैं. तीन पहिए की गाड़ी छोड़कर चार पहिए की गाड़ी पर आना चाहते हैं तब एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने अपनी कार को छोड़कर ऑटो पर आ गई हैं.

रंग बदलती ओढ़नी  चंद्रगुप्त मौर्य जैसे शो में भाग ले चुकीं एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष अपनी कार को बेचकर एक ऑटो खरीद लिया था. उन्होंने बोला कि इस मेल डॉमिनेटिंग सोसाइटी में मैं कुछ अलग करना चाहती हूं. इस एक्ट्रेस का नाम यशाश्री मसुरकर है. उन्होंने बताया कि आरंभ में तो अन्य ऑटो ड्राइवर बहुत आश्चर्यचकित होकर मेरी ओर देखते थे लेकिन अब नॉर्मल हो गया है. के अनुसार, जब उनसे पूछा गया कि क्यों उन्होंने ऑटो पर स्विच करने के बारे में सोचा तो उन्होंने बताया कि मैं इससे पैसा  समय दोनों की बचत कर लेती हूं. इस वजह से मुझे लगा कि यह एक बेहतर विकल्प होगा. उन्होंने बोला कि जब मेरे पास कार थी तब मैंने एक ड्राइवर रखा हुआ था. इसके बाद मैंने कार को छोड़ने  ऑटो खरीदने का प्लान किया. खैर, वैसे भी संसार मेरे बारे में क्या सोचती है, इसकी परवाह मैं क्यों करूं.

उन्होंने आगे बताया कि माता पिता को समझाना बहुत ज्यादा सरल नहीं था. मैं इसके लिए उन्हें एक छोटी राइड पर भी लेकर गई, जिसके बाद आखिरकार वो भी मान गए. वहीं, कार्यको लेकर बात करें तो एक्ट्रेस अभी वैसे एक रेडियो जॉकी की तरह कार्य कर रही हैं  एक्टिंग में वापस आने के लिए बेहतर ऑफर के इंतजार में हैं.

About News Room lko

Check Also

‘ये क्या बदतमीजी कर रहे हो’, चाहत को ‘गंवार’ कहने पर सलमान ने लगाई अविनाश को लताड़

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो ने फैंस के बीच हलचल मचा बढ़ा दी है। ...