चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि पाकिस्तानी कैप्टन सरफराज खान हिंदुस्तान के विरूद्ध वर्ल्ड कप मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे व उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी. हिंदुस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पाक को 89 रन से हराया. मैच के बाद एक टीवी साक्षात्कार में तेंदुलकर ने मुकाबले पर बात की.
मास्टर ब्लास्टर ने कहा,‘मुझे लगा कि सरफराज कन्फ्यूज थे क्योंकि जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शार्ट मिडविकेट लगाया था. इसके बाद जब शादाब खान आए तो उन्होंने स्लिप में एक फील्डर लगाया.’ उन्होंने कहा,‘ऐसे दशा में लेग स्पिनर के लिए गेंद पर पकड़ बनाना कठिन होता है, खासकर जब ठीक लैंग्थ व लाइन नहीं हो. यह बड़े मैच में खेलने का ठीक उपाय नहीं है. उनके पास सोच का बिल्कुल अभाव दिखा.’
- रोहित शर्मा ने पाक के विरूद्ध हाई वोल्टेज मैच में 113 बॉल में 140 रन ठोके. उनके करियर की यह 24वीं, पाक के विरूद्ध दूसरी व वर्ल्ड कप में तीसरी सेंचुरी रही. इस पारी के साथ रोहित ने कुछ खास रेकॉर्ड्स अपने नाम किए. देखिए
- शिखर धवन की स्थान उतरे लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े. राहुल ने रोहित के साथ जिस तरह इनिंग्स बढ़ाई उससे शिखर की कमी नहीं खली. दोनों ने पाक के विरूद्ध हिंदुस्तान की ओर से वर्ल्ड कप में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप की. पिछली सबसे बड़ी पार्टनरशिप 90 रन की थी जो नवजोत सिंह सिद्धू वसचिन तेंडुलकर के बीच 1996 में हुई थी.
- पाकिस्तान के विरूद्ध रोहित का यह लगातार दूसरा वनडे शतक है व वो ऐसा करने वाले हिंदुस्तान के पहले खिलाड़ी हैं. पिछले वर्ष 23 सितंबर को मुंबई के इस बल्लेबाज ने दुबई में पाक के विरूद्ध नॉटआउट 111 रन बनाए थे. मैनचेस्टर में रोहित ने केवल 85 बॉल में सेंचुरी पूरी की जो वर्ल्ड कप में हिंदुस्तान की ओर से संयुक्त रूप से चौथी सबसे तेज सेंचुरी है. सबसे तेज सेंचुरी का भारतीय रेकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं जिन्होंने 81 बॉल में बरमुडा के विरूद्ध 2007 के वर्ल्ड कप में शतक जड़ा था.
- रोहित दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने वर्ल्ड कप के मैच में पाक के विरूद्ध सेंचुरी ठोकी. वर्ल्ड कप में पाक के विरूद्ध सेंचुरी जड़ने वाले पहले खिलाड़ी विराट कोहली थे जिन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में एडिलेड में 107 रन की पारी खेली थी. रोहित ने पारी में 140 रन बनाए. इस तरह वह विराट से आगे निकल गए.
- 203 वीं वनडे पारी में रोहित ने 24वीं सेंचुरी बनाई. सबसे कम 142 वनडे पारियों में 24 सेंचुरी पूरी करने का रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला के नाम है. इस मुद्दे में विराट कोहली (161) दूसरे व साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (192) तीसरे नंबर पर हैं.
- 15वीं बार वनडे मैचों में रोहित ने 125 या इससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया. वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 19 बार 125 या इससे ज्यादा रन का स्कोर सचिन तेंडुलकर ने बनाया है. इस मुद्दे में रोहित दूसरे व विराट कोहली (13) तीसरे नंबर पर हैं.
- पारी के दौरान रोहित ने इंग्लैंड की भूमि पर 1000 वनडे रन सारे किए. उन्होंने 18 मैचों में 1006 रन बनाए हैं जिसमें 4 सेंचुरी व 6 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. वह राहुल द्रविड़ (1238), शिखर धवन (1101), सचिन तेंडुलकर (1051), विराट कोहली (1044) व सौरव गांगुली (1034) के बाद छठे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड की भूमि पर 1000 वनडे रन सारे किए. रोहित ने 1000 रन का आंकड़ा 18वीं पारी में छुआ व शिखर धवन का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 19वीं पारी में 1000 रन सारे किए थे.
तेंदुलकर ने बोला कि पाक का कोई गेंदबाज दशा का लाभ नहीं उठा सका व उन्हें कभी नहीं लगा कि हिंदुस्तान के विकेट विरोधी टीम की रणनीति की वजह से गिरे. उन्होंने कहा,‘ गेंद को अगर मूवमेंट नहीं मिल रही थी तो आप ओवर द विकेट गेंदबाजी जारी नहीं रख सकते. वहाब ने विकेट के आस पास गेंद डालने की प्रयास की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका थी.’