विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। साध्वी प्राची ने मुस्लिम कारीगरों के हाथों बनी कांवड़ नहीं खरीदने की अपील तक कर डाली। अबकी बार उनका बयान कैराना के समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के दिए बयान का जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
यह बात साध्वी प्राची कांवर शिविर का उद्घाटन करने के दौरान कही थी। साध्वी प्राची ने कहा कि आजादी के बाद जो लोग हिंदुस्तान में रह गए, वो इंसानियत से रहें, अगर गुर्राए तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भगवान शिव का हवाला देते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि एक हाथ में माला और दूसरे में भाला उठा लो, क्योंकि अगर किसी ने आंख दिखाई तो उसके साथ भाला से काम लेना पड़ेगा।
साध्वी प्राची ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के सबके साथ सबका विकास और सबका विश्वास नारे को फ्लॉप करने की साजिशें चलाई जा रही है। फर्जी वीडियो बनाकर जय श्रीराम नारे को लेकर सरकार को बदनाम किया जा रहा। साध्वी प्राची ने बताया कि हरिद्वार में जो लोग कांवड़ बना रहे है वो मुस्लिम हैं। कांवड़ियों को उनका बहिष्कार कर देना चाहिए।