Breaking News

मायावती को बसपा के इस नेता ने दिया बड़ा झटका, बीच रस्ते में छोड़ा पार्टी का दामन व कहा…

बीते लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती को एक बड़ा झटका लगा है। बस्ती मंडल के ताकतवर बसपा नेता व पूर्व सांसद व विधायक रामप्रसाद चैधरी अपने कई समर्थकों के साथ सोमवार को सपा में शामिल हो गए।

सपा में शामिल हुए ये नेता

राम प्रसाद चैधरी के साथ बस्ती से बसपा के जो नेता सपा में शामिल हुए हैं उनमें- पूर्व सांसद बस्ती अरविंद कुमार चैधरी, पूर्व विधायक दूधराम, पूर्व विधायक राजेंद्र चैधरी तथा पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार चौधरी नन्दू सहित उनके कई समर्थक सपा में शामिल हुए।

ग्रहण की सपा की सदस्यता

रामप्रसाद चैधरी के अलावा जो मुख्य नेता सपा में शामिल हुए उनमें मऊ के पूर्व विधायक उमेश पांडे, मुजफ्फरनगर के पूर्व विधायक अनिल कुमार, कानपुर से विधानसभा प्रत्याशी रहे राम प्रसाद पासी तथा शाहजहांपुर के पुवायां विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे सुदर्शन पासी समेत उनके कई समर्थकों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।

 

इस मौके पर रामप्रसाद चैधरी ने कहा कि वर्ष 1982-83 में मुलायम सिंह यादव के साथ जुड़े थे। वर्ष 1989 में मुलायम सिंह ने उन्हे संतकबीर नगर से लोकसभा का चुनाव लड़ाया और जिता कर संसद पहुंचाया। इसके बाद वर्ष 1993 में नेताजी ने ही उन्हें पहली बार विधानसभा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह कुछ गुमराह हो गए थे लेकिन अब फिर सही राह पर आ गया हूं और यह भरोसा दिलाता हूं कि अब सपा को ही आगे बढ़ाऊंगा।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...