नोकिया (Nokia) ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global पहली कंपनी है जो कि पांच रियर कैमरे वाला फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को सबसे पहले MWC 2019 में पेश किया गया था। Nokia 9 PureView Smart Phone को आज हिंदुस्तान में आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को लिए #GetAhead हैशटैग का प्रयोग किया है। Nokia आज हिंदुस्तान के अतिरिक्त इटली में भी ग्लोबल इवेंट आयोजित किया जाएगा।
Nokia 9 PureView की हिंदुस्तान में कीमत-
इस फोन की हिंदुस्तान में मूल्य 45 हज़ार से 50 हज़ार रुपये का आसपास हो सकती है क्योंकि ग्लोबल बाजार में इसकी मूल्य 699 डॉलर रखी गई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इंडिया में इसकी क्या मूल्य होगी इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Nokia 9 PureView के फीचर व स्पेसिफिकेशन-
20 मेगापिक्सेल के सेल्फी कैमरे के साथ इस फोन में कुल 6 कैमरे होंगे। इसमें से पांच रियर कैमरे हैं, ज़ाइस सर्टिफाइड लेंस के साथ। इसमें तीन 12 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर्स हैं व दो 12 मेगापिक्सल के आरजीबी सेंसर्स। वहीं, छठा सेंसर 3D ToF है। जब भी यूज़र कैमरा प्रयोग करेगा, पांचों लेंस कार्य करने लगेंगे। इसके बाद फोन इन सभी तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर बना लेगा।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस-
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ (1440×2960 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है व बैटरी 3,320 mAH की है। खास बात है कि यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने वाई-फाई, ब्लूटूथ व एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। Nokia 9 PureView आईपी 67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।