आजकल छोटे-बड़े शहरों में कारों के चोरी होना आम बात हो चली है, कार चोरी होने की सबसे बड़ी वजह शहरों में पार्किंग की बढ़ती समस्या, लोग गलत स्थान गाड़ी पार्क कर देते हैं जिसकी वजह से चोर सरलता अपने कार्य को अंजाम देते हैं. अभी हाल ही में यूपी में एक शख्स की मारुति स्विफ्ट को एक चोर महज 30 मिनट में चोरि करके ले गया. CCTV फुटेज में चोर ने पहले कार का विंडो ग्लास तोड़ा उसके बाद उसने गाड़ी के भीतर सेट्रल लॉकिंग को डैमेज करके दरवाजा खोला व गाड़ी ले भागा. दंग करने वाली बात यह कि कार कंपनियां कितना ही दावा कर लें कि हमारी गाड़ी सेफ है लेकिन इस तरह के मुद्दे साफ़ दर्शाते हैं कि खाली बेसिक सेफ्टी विशेषता के दम पर आपकी गाड़ी सुरक्षित नहीं है. लेकीन अमर उजाला ऑटो की टीम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रही है जिसे अपनाकर आप चोरों की नाक में दम कर सकते हैं.
हर मिनट एक कार होती है चोरी
एक आंकड़े के मुताबिक हिंदुस्तान में हर एक मिनट में एक कार चोरी होती है. व सबसे खास बात तो यह है कि चोरों की सबसे ज्यादा नजर मारुति सुजकी ऑल्टो। स्विफ्ट , डिजायर, हुंडई आई 10, सेंट्रो, टाटा टियागो, होंडा सिटी व महिंद्रा बोलेरो जैसी कारों पर होती है, क्योकिं मार्किट में इनके भाव सरलता से मिल जाते हैं. पर ऐसा नहीं है कि दूसरी कारें सेफ है, चोर दूसरी कारों पर भी सरलता से हाथ साफ कर जाते हैं.