Breaking News

इन बातो का करे अनुसरण नही होगी फ़ूड पॉयजनिंग की समस्या…

विषाक्त भोजन करने से पाचन-तंत्र बुरी तरह प्रभावित हो जाता है. अगर समय पर उपचार न किया जाए तो स्थिति  भी गंभीर हो सकती है. इसलिए पाचन-तंत्र को मजबूत बनाने वाली चीजों का सेवन महत्वपूर्ण है. इन बातों का रखें ध्यान 

  • खाना हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोकर ही बनाएं.
  • हमेशा साफ-सुथरे  अच्छी तरह धुले बर्तनों का ही प्रयोग करें.
  • खाने की चीजें खरीदते समय कच्चे मांस, मछली या चिकन को फल  सब्जियों से अलग ही रखें, अन्यथा क्रॉस कन्टेमिनेशन का खतरा बढ़ सकता है.
  • खाना हमेशा अच्छी तरह पका कर खाएं, ताकि उच्च ताप से सभी हानिकारक जीव नष्ट हो जाएं
  • खाना पकाने के बाद उसे देर तक बाहर या खुला न छोड़ें. आमतौर पर पके भोजन में भी करीब दो घंटे बाद बैक्टीरिया पनपने लगते हैं.
  • यदि पके हुए भोजन का रंग या गंध बदली हुई लगे तो उसे बिल्कुल नहीं खाना चाहिए.
  • बारिश के मौसम में अपच की समस्या भी बढ़ जाती है, इसलिए ज्यादा चटपटा या तला-भुना भोजन करने से बचना चाहिए.
  • रसोई घर में प्रयोग होने वाले झाड़न को भी रोज गर्म पानी से धोना चाहिए. उनमें उपस्थित ई-कोलाई बैक्टीरिया पेट में कई तरह की गड़बड़ियां कर सकता है.
  • फल और सब्जियों को बहुत अच्छी तरह नल के बहते पानी में ही धोना चाहिए.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...