थाईलैंड में नया कानून लागू किया गया है. इसके तहत लोग अपने घर में भी सिगरेट नहीं पी सकेंगे. यदि लोग घर में सिगरेट पीते पकड़े गए तो उन्हें कारागार होगी. साथ ही स्मोकर पर घरेलू हिंसा का केस भी चलेगा. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, हर वर्ष स्मोकिंग से 6 लाख लोगों की मृत्यु होती है. इसमें से 60% सिर्फ बच्चे होते हैं, जो सिगरेट व सिगार के धुएं की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठते हैं.
घर में उपस्थित बच्चों व परिवार वालों की स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए थाईलैंड की सरकार ने यह निर्णय लिया. फैमिली प्रोटेक्शन एंड डेवलपमेंट प्रमोशन एक्ट के तहत इस कानून को बुधवार से लागू कर दिया गया है.
परिवार की स्वास्थ्य होती है खराब: बूरानाबंडित
बैंकॉक में हुई टोबैको एंड लंग हेल्थ कॉन्फ्रेंस में वुमंस अफेयर्स एंड फैमिली डेवलपमेंट की चीफ लेर्टपान्या बूरानाबंडित ने बताया कि परिवार के किसी मेम्बर की सेकंड या थर्ड हैंड स्मोक से स्वास्थ्य बेकार होती है तो धूम्रपान करने वाले शख्स पर केस दर्ज किया जाएगा. धूम्रपान वाले ये केस अपराधी न्यायालय व सेंट्रल जुवेनाइल एंड फेमिली न्यायालय में देखे जाएंगे.