Breaking News

बिधूना में मारपीट कर युवक से छीने 10 हजार रूपए व मोबाइल, सब्जी लेकर घर जा रहा था युवक, कोतवाली की चौकी रूरूगंज क्षेत्र का मामला

बिधूना। कोतवाली बिधूना की चौकी रूरूगंज क्षेत्र के गांव मुग्गपुर के समीप सब्जी लेकर घर वापस जा रहे युवक को कुछ लोगों ने रोक मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही उसकी जेब में पडे 10 हजार रूपए व माबोइल छीनकर युवक भाग गये। घायल युवक को गांव व परिवार के लोग कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां से पुलिस ने घायल युवको को इलाज के लिए सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

जानकारी के अनुसार कोतवाली बिधूना की चौकी रूरूगंज क्षेत्र के गांव बरूआ निवासी पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र जगपाल सिंह ने बताया कि वह सोमवार को दिन में सब्जी लेने बाइक से रूरूगंज आया था। जहां से सब्जी लेकर वह दिन में करीब 2 बजे वापस गांव जा रहा था। तभी रास्ते में मुग्गपुर की पुलिया के पास मुग्गपुर व पुर्वा बर के चार युवकों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। पुष्पेन्द्र ने युवकों को गाली देने से रोका तो चारो युवकों ने एक राय होकर लाठी डंडों से #मारपीट कर उसे मरणासन्न कर दिया। इसके अलावा उसकी जेब में रखे 10 हजार रूपए नगद व मोबाइल छीनकर भाग गये।

इसे भी पढ़ें – अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग हुए गंभीर घायल, ट्रेक्टर की टक्कर व बाइक फिसलने से हुए हादसे, सीएचसी में चल रहा उपचार

घायल अवस्था में पुष्पेन्द्र को में पड़ा देख राहगीरों ने इसकी जानकारी पुष्पेन्द्र के घर वालों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण घायल युवक को लेकर कोतवाली बिधूना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायल युवक की हालत को देखते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर डाॅक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।

वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जीवाराम ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की घटना जानकारी हुई है। रूपया व मोबाइल छीनने की बात सामने आयी है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में लगी है। जांच कर उचित कार्रवाई जायेगी।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी 

इसे भी पढ़े – उपजा का प्रांतीय चुनाव संपन्न, शिव मनोहर अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल महामंत्री, अनिल द्विवेदी कोषाध्यक्ष एवं लखनऊ के अनुपम चौहान बने मंत्री

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...