Redmi व Xiaomi अब हिंदुस्तान में ऐसे ब्रांड बन गए हैं, जिन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. चीनी Smart Phone निर्माता कंपनी की हिंदुस्तान के Smart Phone मार्केट में बड़ी स्थान है. मुख्य रूप से Smart Phone मार्केट में होने के बावजूद Xiaomi सभी तरह के प्रोडक्ट्स व गैजेट्स में अपने हाथ आजमाता है. कंपनी ने Smart TV सेगमेंट में भी पिछले कुछ वर्षों में अच्छी पकड़ बना ली है. कंपनी की लेटेस्ट घोषणा के अनुसार, Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi चाइना में 29 अगस्त को 70 इंच Redmi TV लेकर आने वाला है. इसे चीनी सोशल नेटवर्क Weibo पर Xiaomi के सीईओ Lei Jun द्वारा टीज किया गया है.
Weibo की पोस्ट में बताया गया है की 70 इंच का Redmi TV 29 अगस्त को लॉन्च होने वाला है. उम्मीद है की Redmi Note 8 भी उसी दिन लॉन्च होगा. पोस्ट में एक कमेंटेटर का जवाब देते हुए Jun ने लगभग Redmi Note 8 की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. TV के बारे में पोस्ट में वैसे कोई व डिटेल्स नहीं दी गई हैं. यह 4K Smart टीवी होने कि सम्भावना है.इसी के साथ HDR10 व Dolby Vision को सपोर्ट कर सकता है.