Breaking News

इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने बोला कि उनका एकमात्र लक्ष्य हैं दुनिया कप जीतना…

भारतीय क्रिकेट टीम पर अपेक्षाओं का भारी बोझ है लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने यह कहकर उसे कम करने की प्रयास की कि ‘संभवत: केवल डेढ़ अरब लोग ही’ उनसे दुनिया कप जीतने की उम्मीद लगाए हुए हैं. हिंदुस्तान के दुनिया कप अभियान में पंड्या सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.इस तरह बताया हार्दिक ने लक्ष्य

जानकारी के मुताबिक हार्दिक ने आईसीसी द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘किसी तरह का दबाव नहीं है क्योंकि केवल एक अरब 50 करोड़ लोग ही उम्मीद लगाए हुए हैं, इसलिए कोई दबाव नहीं है.’ इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने बोला कि उनका एकमात्र लक्ष्य दुनिया कप जीतना है. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि 14 जुलाई को कप मेरे हाथ में हो. मैं बस इसी के बारे में सोच रहा हूं. यहां तक कि जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तब भी मुझे अजीब सी खुशी मिलती है. मेरी योजना बहुत आसान है, दुनिया कप जीतना. मैं इसकी उम्मीद कर रहा हूं  मैं खुद से ऐसी आस लगाए हुए हूं.

कुछ ऐसा भी कहे हार्दिक

इसी के साथ हार्दिक ने कहा, ‘भारत की तरफ से खेलना मेरे लिए सब कुछ है. यह मेरी जिंदगी है. मैं ऐसा आदमी हूं जो इस खेल के प्रति प्यार  जुनून से क्रिकेट खेलता हूं. मुझे चुनौतियां पसंद हैं. पिछले साढ़े तीन वर्ष से मैं इसकी तैयारियां कर रहा हूं  अब समय आ गया है. इस क्रिकेटर ने बोला कि अपने कॅरिअर के दौरान उन्हें जिन प्रयत्न से गुजरना पड़ा उनसे उन्हें यह सीख मिली कि हालात कैसी भी हो हमेशा खुश रहना है. ‘मैं हमेशा खुश रहता हूं. मैं खुश रहना पसंद करता हूं भले ही मेरी जिंदगी में कुछ भी हो रहा हो. मैं  मेरा भाई (क्रुणाल) आपस में बात कर रहे थे  उसने बोला कि हम दोनों भाई हमेशा खुश रहते हैं. क्योंकि जहां से हम आए हैं, हमारे लिए हर वस्तु बोनस की तरह है.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...