जी-7 सम्मेलन के लिए फ्रांस दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से द्विपक्षीय मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर से संविधान की धारा 370 हटाए जाने का समर्थन किया।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कश्मीर मसले पर बोला कि इस मामले पर किसी भी तीसरे देश के दखल की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बोला कि यह हिंदुस्तान व पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी आज पेरिस में रह रहे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य 26 अगस्त को फ्रांस में मुलाकात होनी है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी आज फ्रांस के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा करेंगे।
पीएम मोदी प्रातः काल 9 बजे फ्रांस के पीएम एडवर्ड चार्ल्स फिलिप के साथ नाश्ता करेंगे। इसके बाद वे प्रातः काल 10 बजे यूनेस्को के डीजी से बात करेंगे। 10:10 बजे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पद्म पुरस्कार से सम्मानित मिलेना साल्विनी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रातः काल 10:15 बजे वे फ्रांस में रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस प्रोग्रामके बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 11:30 बजे पेरिस से अबूधाबी के लिए विमान से रवाना हो जाएंगे।