सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से किन्नरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ते की चेन से बांधकर दो लोगों की गर्म चिमटे व डंडों से पिटाई की जा रही है.दिल विदारक यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो की जानकारी जब एसएसपी निवेदिता कुकरेती को मिली तो उन्होंने बोला कि वीडियो का एसओजी से परीक्षण कराया जाएगा. इसके बाद ही इस मुद्दे में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
राजधानी में इन दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. यह वीडियो एक ही घर में बनाए गए हैं. इनमें दो लोगों को लोहे की जंजीर से बांधकर पीटा जा रहा है. इसमें कुछ किन्नर गर्म चिमटे को युवक के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर लगा रहे हैं. पिटाई के दौरान कुछ किन्नर वीडियो बनाते भी दिख रहे हैं. यह वीडियो किसने व कब बनाया, यह जाँच में ही स्पष्ट हो पाएगा. पिटाई करने वाले सभी किन्नर नजर आ रहे हैं. जबकि पिटने वाले भी किन्नर जैसे ही दिख रहे हैं.
पिटाई के बाद दोनों के बाल काटे गए हैं. इसके बाद दोनों से नृत्य कराया जा रहा है. मगर, उनके गले में लोहे की जंजीर बांधी गई है. नृत्य न करने पर इनको कुत्तों से कटाने का भय भी दिखाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त इनके साथ अश्लील हरकतें भी की जा रही हैं. वीडियो में दिखने वाले किन्नर व घर को पुलिस भी भलीभांति जानती है. मगर, कार्रवाई से वैसे हाथ खींच रही है. इस मुद्दे में एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बोला कि मुद्दा गंभीर है. वीडियो किसने व कहां बनाया, इसकी जाँच की जाएगी. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.