कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने बीते दिनों विलेज कैंपेन प्रारम्भ किया है। इसके तहत वह प्रदेश के गांवों में जाकर दशा का जायजा ले रहे हैं। इसी दौरान विपक्ष ने उन पर आरोप लगाया कि वह गावों में पांच सितारा होटलों जैसी सुविधाओं के साथ रह रहे हैं। वहीं इसके जवाब में कुमारस्वामी ने बोला कि वह रोड पर भी सोने के लिए तैयार हैं। इसी विलेज कैंपेन के तहत जब वह चंद्राकी गांव पहुंचे तो वहां एक प्रेसवार्ता में कुमारस्वामी ने कहा, ‘क्या थी पांच सितारा व्यवस्था? मैं रोड पर भी सोने को तैयार हूं। विपक्ष से मैं बोलना चाहता हूं कि अगर मैं आम सुविधाएं भी नहीं ले सकता तो हर दिन मैं कार्य कैसे करूंगा? एक छोटा सा बाथरूम बनाया था। इसे मैं अपने साथ तो लेकर जाऊंगा नहीं। ‘
मुझे भाजपा से सीखने की आवश्यकता नहीं
कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं एक सामान्य बस में आया। मैं वॉल्वो बस से नहीं आया था। मुझे बीजेपी से सीखने की आवश्यकता नहीं है। मैं एक झोपड़ी के साथ ही पांच सितारा होटलो में रुक चुका हूं। जब मेरे पिता पीएम थे तब मैं ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस में सो चुका हूं। मैंने अपनी जिन्दगी में सबकुछ देखा है। ‘
कुमारस्वामी ने कहा, ‘मेरे कुछ दोस्तों ने मुझसे पूछा कि मैंने गांवों में रुकने का प्रोग्राम क्यों बनाया, वे विधान सौध में बैठ कर कार्य कर सकते हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि ये सब चालबाजियां विपक्ष के लिए हैं। मेरे लिए नहीं हैं। ‘