हजारों लोगों की डायट पर लंबे समय तक रखी गई नजर
अमेरिका के मेरीलैंड स्थित बाल्टीमोर में हुई न्यूट्रिशन 2019 की बैठक में एक स्टडी के नतीजे सामने रखे गए जो यह बताते हैं कि कोई आदमी खाने में क्या खाता है व किस तरह से उस खाने का सेवन करता है इसका भी प्रभाव टाइप 2 डायबीटीज होने के खतरे पर पड़ता है. इस स्टडी में अमेरिका के 2 हजार 717 यंग अडल्ट्स को शामिल किया गया था व उनकी डायट पर लंबे समय तक नजर रखी गई व समय-समय पर अनुसरण अप भी लिया गया.
अमेरिका के मेरीलैंड स्थित बाल्टीमोर में हुई न्यूट्रिशन 2019 की बैठक में एक स्टडी के नतीजे सामने रखे गए जो यह बताते हैं कि कोई आदमी खाने में क्या खाता है व किस तरह से उस खाने का सेवन करता है इसका भी प्रभाव टाइप 2 डायबीटीज होने के खतरे पर पड़ता है. इस स्टडी में अमेरिका के 2 हजार 717 यंग अडल्ट्स को शामिल किया गया था व उनकी डायट पर लंबे समय तक नजर रखी गई व समय-समय पर अनुसरण अप भी लिया गया.