Breaking News

चौथाईवाले:जब तक पाक अपने ‘‘आतंक के उद्योग’’ को समाप्त नहीं करता,बातचीत के कोई आसार नही…

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को बोला कि निकट भविष्य में हिंदुस्तान  पाक के बीच वार्ता की तब तक कोई आसार नहीं है जब तक कि पड़ोसी देश अपने यहां के आतंकी संगठनों के विरूद्ध ‘‘कोई ठोस कार्रवाई’’ नहीं करताभाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख एवं सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मेम्बर विजय चौथाईवाले ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के हालिया बयान को दोहराया कि जब तक पाक अपने ‘‘आतंक के उद्योग’’ को समाप्त नहीं करता तब तक बातचीत की आसार कम है

चौथाईवाले ने कहा, ‘‘गेंद अब पाक के पाले में है उसे निर्णय करना है कि वह (भारत के साथ) कैसा रिश्ता चाहता है ’’

चौथाईवाले ने शुक्रवार को लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज (आईआईएसएस) में एक प्रोग्राम को संबोधित किया

उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग पाक सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ हमेशा मित्रवत रिश्ता चाहते हैं, इस बारे में कोई शक नहीं है लेकिन जब तक पाक आतंकी संगठनों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई नहीं करता तब तक मुझे चीजें आगे बढ़ती हुई नजर नहीं आतीं ’’

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...