Breaking News

टॉप-7 कंपनियों का Mcap ₹3.04 लाख करोड़ बढ़ा, HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप-10 में से 7 कंपनियों के बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में बीते हफ्ते 3.04 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई. इसमें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एलआईसी (LIC) में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सप्ताह देश की टॉप-10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 3,04,477.25 करोड़ रुपये बढ़ गया.

 

इसके पीछे शेयर बाजार में जारी तेजी की अहम भूमिका रही.

पिछले सप्ताह बीएसई का मानक इंडेक्स सेंसेक्स 2,344.41 अंक यानी 3.47 फीसदी बढ़ गया. कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 फीसदी बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 69,825.60 अंक पर पहुंच गया.

इन कंपनियों को हुआ फायदा
इस सप्ताह मार्केट कैप में सबसे ज्यादा वृद्धि एलआईसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज में दर्ज की गई. प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 74,076.15 करोड़ रुपये बढ़कर 12,54,664.74 करोड़ रुपये हो गया. एलआईसी का मार्केट कैप 65,558.6 करोड़ रुपये बढ़कर 4,89,428.32 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 45,466.21 करोड़ रुपये बढ़कर 7,08,836.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, टीसीएस का मार्केट कैप 42,732.72 करोड़ रुपये बढ़कर 13,26,918.39 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 42,454.66 करोड़ रुपये बढ़कर 16,61,787.10 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 37,617.24 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,971.17 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस का शेयर 15,916.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,18,663.93 करोड़ रुपये हो गया.

इन कंपनियों को हुआ नुकसान
हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट वैल्यूएशन 9,844.79 करोड़ रुपये घटकर 5,92,414.19 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 8,569.98 करोड़ रुपये घटकर 5,61,896.90 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी का मार्केट कैप भी 935.48 करोड़ रुपये घटकर 5,60,223.61 करोड़ रुपये रह गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही कायम
इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के स्थान पर कायम है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई और एलआईसी हैं.

About News Desk (P)

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...