देश की पहली निजी ट्रेन ‘तेजस’ का परिचालन लखनऊ-दिल्ली रूट पर चार अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा। ट्रेन का परिचालन आइआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा। वहीं इस ट्रेन का किराया इसी रूट की उड़ानों से 50 फीसद (50%) तक कम रहेगा। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेन का परिचालन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन किया जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और कानपुर (Kanpur) में यह गाड़ी रुकेगी।
ये है खासियत
आपको बता दें यह ट्रेन ‘तेजस’ बहुत ही खास और अत्यंत सुविधाजनक होगी। आरामदायक और तेज गति के साथ ही इसमें यात्रियों को लग्जरी होटल जैसी सुख-सुविधा भी मिलेगी। साथ ही यात्रियों के भरपूर मनोरंजन का भी इंतजाम होगा। हर बोगी में मुफ्त वाई-फाई के साथ दिल बहलाने के लिए मूविंग टॉकीज उपलब्ध होगी, जिसमें रेलवे के प्री प्रोग्राम फीचर होंगे। एंड्रायड फोन पर रेलवे के ये कार्यक्रम वाई-फाई से कनेक्ट करके देख सकेंगे।
फ्लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं
कुल 12 बोगियों वाली इस ट्रेन में फ्लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। तेजस क्लास में एक्जक्यूटिव और चेयरकार दो तरह के क्लास होंगे। दो बोगियां एक्जक्यूटिव और आठ बोगियां चेयरकार की होंगी। एक्जक्यूटिव क्लास की एक बोगी में 56 और चेयरकार में 76 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे।
आईए जानते हैं कौनसी सुविधाएं यात्रियों को सबसे ज्यादा आकर्षित करेंगी….
- हर सीट के ऊपर होगा अटेंडेंट को बुलाने के लिए पीला बटन
- पढ़ाई के लिए रीडिंग बटन की सुविधा
- बटन दबाते ही खुलेंगे और बंद होंगे खिड़की के पर्दे
- बोगी के दोनों छोर पर होंगे सेंसर युक्त स्लाइडिंग दरवाजे
- करीब जाते ही खुद खुल जाएंगी सेंसर वाली डस्टबिन
- सिगरेट पीने पर स्वयं ही रुक जाएगी ट्रेन
- संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे हर बोगी में लगे छह सीसी कैमरे
- चेन की जगह इमरजेंसी में ट्रेन रोकने के लिए लगे हैं हैंडल
- विजुअल और एनाउंस से यात्रियों को भी मिलेगी तुरंत सूचना