Breaking News

दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची जारी, भारत के यह 2 बड़े शहर भी हुये शामिल- देखें पूरी लिस्ट

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने साल 2019 के लिए दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची जारी कर दी है। टोक्यो, सिंगापुर और ओसाका को एक बार फिर से इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने अपनी एक रिपोर्ट को सुरक्षित शहरों की श्रेणी में क्रमशः पहले ,दूसरे तीसरे पायदान पर रखा है। इस सूची में भारत के भी 2 बड़े शहरों के नाम शामिल हैं। हालांकि यह सूची चौंकाने वाली भी है, क्योंकि भारत में काफी सुरक्षित माने जाने वाले शहरों का नाम इसमें शामिल नहीं है।

भारत के उन दो शहरों का नाम बताने से पहले हम आपको बता दें कि किन मानकों के आधार पर यह सूची तैयार की गई है।

इस सूची को चार अलग-अलग भागों में बांटा गया है। इन चारों के स्कोर के आधार पर ओवरऑल स्कोर और सूची बनाई गई है। ये चार श्रेणियां हैं –
डिजिटल सिक्योरिटी
हेल्थ सिक्योरिटी
इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी
पर्सनल सिक्योरिटी

इन चारों श्रेणियों में भी कुल 57 अलग-अलग मानकों को आधार बनाकर प्वॉइंट्स दिए गए हैं।

यहां हम आपको इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी सूची की पूरी जानकारी दे रहे हैं। इस सूची के अनुसार दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित शहरों में से 6 एशिया-पैसिफिक के हैं।

ये हैं दुनिया के सबसे सुरक्षित टॉप 10 शहर
टोक्यो, जापान
सिंगापुर
ओसाका, जापान
एम्सटर्डम, द नीदरलैंड्स
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
टोरंटो, कनाडा
वॉशिंगटन डीसी, अमेरिका
कोपनहेगन, डेनमार्क
सियोल, दक्षिण कोरिया
मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
अलग-अलग श्रेणियों में ये हैं दुनिया के टॉप 5 सबसे सुरक्षित शहर

डिजिटल सिक्योरिटी के मामले में टॉप 5
टोक्यो
सिंगापुर
शिकागो
वॉशिंगटन डीसी
लॉस एंजेल्स
सैन फ्रांसिस्को

हेल्थ सिक्योरिटी के मामले में टॉप 5
ओसाका
टोक्यो
सियोल
एम्सटर्डम
स्टॉकहोम

इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी के मामले में टॉप 5
सिंगापुर
ओसाका
बार्सिलोना
टोक्यो
मैड्रिड

पर्सनल सिक्योरिटी के मामले में टॉप 5
सिंगापुर
कोपनहेगन
हॉन्गकॉन्ग
टोक्यो
वेलिंगटन

भारत के किन दो शहरों को मिली इस सूची में जगह
मुंबई – 45वां स्थान
नई दिल्ली – 52वां स्थान

इन दोनों शहरों के अलावा भारत का कोई और शहर इस सूची में अपनी जगह नहीं बना पाया है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में कुल 60 शहरों का नाम है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...