Breaking News

पिच सुखाने की कोशिश में बीसीसीआई ने जब इस्तेमाल किया प्रेस और हेयर ड्रायर तो…

गुवाहाटी में भारत का साल 2020 का पहला टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला जाना जो कि बिना एक गेंद फेंके ही रद्द हो गया। भारत और श्रीलंका के बीच में रविवार 5 जनवरी को 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरु हुई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन टॉस के बाद ही बारिश आ गई थी जिसकी वजह से खेल बारिश रोकने तक के लिए रोका गया।

हालांकि बारिश बंद होने के बाद पिच से कवर हटाए गए लेकिन कवर फटे हुए थे जिसकी वजह से पिच पर पानी फैल गया। उसके बाद पिच सुखाने की कोशिश चलती रही लेकिन जिस तय समय पर खेल शुरु होना था उस समय हो नहीं पाया और इस वजह से अंपयारों ने मैच को रद्द कर दिया।

आपको बता दें कि पिच को सुखाने के लिए बीसीसीआई ने बहुत कोशिश की इस दौरान वह हेयर ड्रायर से भी पिच को सुखाते हुए नजर आए। फिर क्या था अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स बीसीसीआई और सौरव गांगुली का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि बीसीसीआई बोर्ड क्रिकेट दुनिया में सबसे अमीर बोर्ड है लेकिन प्रेस और बाल सुखाने वाली हेयर ड्रायर का इस्तेमाल वह गीले मैदान को सुखाने के लिए उपयोग किया।

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...